बार सील प्रकरण के बाद देहरादून में गनर विवाद ने बढ़ाई टेंशन, अब SSP ने दी ये सफाई

राजधानी देहरादून में एक बार पर हुई कार्रवाई के बाद एडीएम और एसडीएम स्तर के अधिकारियों से गनर हटाने की कार्रवाई विवादों में आती दिख रही है. स्थिति यह है कि अब खुद एसएसपी कार्यालय को गनर वापस लिए जाने के मामले में सफाई देनी पड़ी है. उधर जिला प्रशासन के इन बड़े अधिकारियों से गनर वापस होने का विवाद शासन स्तर तक भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है.

देहरादून में रोमियो लेन बार पर जिला प्रशासन की कार्यवाही के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल प्रशासन में अपर जिलाधिकारी और SDM स्तर के अधिकारियों से गनर वापस लिए गए हैं. एक साथ कई अधिकारियों के गनर वापस होने से जिला प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार अपर जिलाधिकारी और देहरादून जिले के कुछ एसडीएम के गनर वापस लिए गए हैं उधर सिटी मजिस्ट्रेट के गनर ने छुट्टी ली है.

इस मामले के विवाद में आने के बाद एसएसपी कार्यालय को भी सफाई देनी पड़ी है. इस सफाई के जरिए जिला पुलिस ने यह तो साफ कर दिया है कि जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों से गनर हटाए जाने की कार्रवाई की गई है. हालांकि इसको लेकर एसएसपी कार्यालय ने तर्क देते हुए कहा है कि एक तरफ हरिद्वार में गंगा स्नान के कारण फोर्स नहीं मिल पाई है, दूसरी तरफ देहरादून में विधानसभा का सत्र भी होना है. यही नहीं कुछ बड़े प्रदर्शन भी देहरादून में प्रस्तावित हैं, ऐसे में सभी जगह से पुलिस कर्मियों की व्यवस्था की जा रही है.

दरअसल अपर जिलाधिकारी और एडीएम से गनर हटाने का मामला इसलिए विवादों में आया, क्योंकि एक दिन पहले ही देहरादून जिले के राजपुर स्थित बार और रेस्टोरेंट में जिला प्रशासन ने गुपचुप कार्रवाई की. इस दौरान बार को सीज किए जाने की कार्रवाई अमल में लाई गई थी. ऐसे में चर्चा होने लगी कि जिला प्रशासन की इसी कार्रवाई के चलते पुलिस ने जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों के गनर वापस लिए हैं.

इस मामले के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के आमने-सामने आने की भी बात कही गई. हालांकि प्रकरण को लेकर अब तक किसी भी अधिकारी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तरफ से बयान जारी कर दिया गया है, जिससे यह साफ हो गया है कि मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है और अधिकारियों में यह मुद्दा चर्चाओं का विषय बना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *