प्रणव चैंपियन के स्वास्थ्य में सुधार, डॉक्टर्स का पैनल आज जेल प्रशासन को भेजेगा रिपोर्ट – Polkhol

प्रणव चैंपियन के स्वास्थ्य में सुधार, डॉक्टर्स का पैनल आज जेल प्रशासन को भेजेगा रिपोर्ट

पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की सेहत को लेकर बड़ी खबर है. जिला अस्पताल में भर्ती प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत में सुधार आया है. जानकारी के मुताबिक उनकी खूनी दस्त की बीमारी में थोड़ा सुधार हुआ है. चैंपियन की देखरेख में लगे चिकित्सकों का पैनल आज उनके स्वास्थ्य से जुड़ी रिपोर्ट जेल प्रशासन को भेजेगा.

जिला अस्पताल हरिद्वार के पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में उपचाराधीन पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन अब स्वस्थ हैं. इसकी रिपोर्ट आज रोशनाबाद जेल प्रशासन को चिकित्सकों के पैनल की ओर से भेजी जा रही है. जिसके बाद जेल प्रशासन जो भी निर्णय लेगा, उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी. पीएमएस डॉ. भारद्वाज ने बताया कि पहले से अब उनके स्वास्थ्य में सुधार देखा गया है. जिसके चलते अब जेल प्रशासन को रिपोर्ट भेजने का फैसला चिकित्सकों के पैनल की ओर से लिया गया है.

वहीं वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि जिला अस्पताल की ओर से अभी कोई भी पत्र नहीं मिला है. जो भी निर्णय चिकित्सकों का पैनल लेगा, वहीं जेल प्रशासन को मान्य होगा. फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स के साथ जेल पुलिस भी तैनात की गई है.

बता दें सोमवार को चिकित्सकों के पैनल ने चैंपियन को यहां से रेफर करने का निर्णय लिया था. सूत्रों के मुताबिक चैंपियन अपनी जिद पर अड़े रहे और रेफर नहीं हुए. हरिद्वार जिला हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने चैंपियन को हायर सेंटर रेफर कर दिया था. माना जा रहा था कि चैंपियन आज मंगवलार 18 फरवरी को देहरादून के दून हॉस्पिटल में शिफ्ट हो सकते हैं. लेकिन चैंपियन ने दून अस्पताल जाने से इंकार कर दिया था.

हरिद्वार जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज ने बताया था कि डॉक्टरों की टीम ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का चेकअप किया है. डॉक्टरों ने चैंपियन को आवश्यक जांच की सलाह दी है. जांच की सुविधा अस्पताल में उपलब्ध न होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर किए जाने की सलाह दी है. हालांकि, डॉक्टर भारद्वाज के मुताबिक, उस वक्त चैंपियन ने हायर सेंटर रेफर होने से इनकार कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *