मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने विधानसभा के उपवेशन के लिए ई-विधानसभा एप्लीकेशन का शुभारंभ किया इस दौरान सीएम ने कहा कि ई-विधानसभा एप्लिकेशन के जरिए विधानसभा की कार्यवाही अब डिजिटल रूप से संचालित होगी, जिससे कागज की बचत होगी और कार्य प्रणाली अधिक पारदर्शी बनेगी। बता दें कि इस बार विधानसभा का बजट सत्र नेशनल ई- विधान एप्लीकेशन के तहत संचालित किया जा रहा है।

विधानसभा के उपवेशन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ई-विधानसभा एप्लीकेशन का शुभारंभ किया। ई-विधानसभा एप्लिकेशन के जरिए विधानसभा की कार्यवाही अब डिजिटल रूप से संचालित होगी। जिससे कागज की बचत होगी और कार्य प्रणाली अधिक पारदर्शी बनेगी। उत्तराखंड में विधानसभा के कार्यों को डिजिटल और पेपरलेस बनाने के लिए ई-विधानसभा प्रणाली अपनाई गई है। इसके माध्यम से विधायक अब प्रश्न, प्रस्ताव, नोटिस और अन्य दस्तावेज ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकेंगे, जिससे उनकी कार्यक्षमता और सुविधा में वृद्धि होगी इसके तहत विधानसभा में विधायकों की टेबल पर टैबलेट लगाए गए हैं। डिजिटल प्रणाली से विधानसभा की सभी प्रक्रियाएँ अधिक प्रभावी और पारदर्शी होंगी, जिससे निर्णय लेने में तेजी आएगी और जनता को सटीक जानकारी मिल सकेगी।