बार सील करने के मामले में 2 अफसर आमने-सामने, DM ने किया सील – Polkhol

बार सील करने के मामले में 2 अफसर आमने-सामने, DM ने किया सील

जिलाधिकारी और आबकारी आयुक्त बार के लाइसेंस के निलंबन को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. जिस बार और रेस्टोरेंट को डीएम के आदेश पर शनिवार रात सीज कर उसका लाइसेंस 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया था, उसे आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल ने फिर से बहाल कर दिया है. बार की अपील पर आबकारी आयुक्त ने यह निर्देश जारी किए हैं. वहीं जिलाधिकारी के अनुसार उनके पास अभी तक किसी भी तरह का कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. आदेश प्राप्त होने के बाद लीगल कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बार और रेस्टोरेंट वर्तमान में यथा स्थिति में है.

बता दें कि देहरादून जिला प्रशासन की टीम द्वारा देहरादून के नामी बार और रेस्टोरेंट में शनिवार को छापा मारने के दौरान देर रात तक शराब और हुक्का परोसा जाना पकड़ा था. प्रशासन का आरोप था कि दोनों बार रेस्टोरेंट में रात 11 के बाद भी डीजे चलाया जा रहा था. जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार दोनों बार और रेस्टोरेंट के संबंध में स्थानीय निवासियों की ओर से अलग-अलग माध्यमों से लंबे समय से शिकायत की जा रही थी.

DEHRADUN BAR RAID

छापेमारी के दौरान दोनों बार और रेस्टोरेंट में 100 से अधिक लोग मौजूद मिले. इनमें नाबालिग भी थे. डीजे संचालक और कर्मचारियों ने बताया था कि प्रतिदिन रात 1 बजे से 2 तक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने दोनों रेस्टोरेंट और बार को डीएम के आदेश पर सील कर उनका लाइसेंस 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया था.

DEHRADUN BAR RAID

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *