सरकारी नौकरी भर्ती की फर्जी सूचना वायरल, एक्शन में आया प्रशासन, जानिये पूरा मामला – Polkhol

सरकारी नौकरी भर्ती की फर्जी सूचना वायरल, एक्शन में आया प्रशासन, जानिये पूरा मामला

चंपावत जिले के लोहाघाट विकासखंड के ग्राम पंचायतों में पंचायत शिक्षिका एवं ग्राम पंचायत प्रबंधक के पदों पर भर्ती के संबंध में फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुपों में एक फर्जी व भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. प्रशासन ने सरकारी नौकरी से संबंधित फर्जी सूचना वायरल करने वाले व्यक्ति व संस्था के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी जारी की है. साथ ही युवाओं से इस तरह की भर्ती सूचनाओं के जाल में न फंसने की अपील की है.

गौरतलब है कि, इस तरह के फर्जी संदेशों में अभ्यर्थियों से 6150 से 6500 रुपये तक की सिक्योरिटी या किट फीस जमा कराने के नाम पर पंचायत स्तर पर नियुक्ति देने की बात कही गई है. इसके साथ ही, पंचायत शिक्षिका के लिए 5500 रुपये और पंचायत प्रबंधक के लिए 7000 रुपये प्रतिमाह वेतन का दावा किया गया है.

मुख्य विकास अधिकारी चंपावत संजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचायत राज अधिकारी उमेद जौला ने इस जानकारी को पूरी तरह से फर्जी एवं अवैध घोषित किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार या किसी अधिकृत संस्था द्वारा इस प्रकार की कोई भर्ती प्रक्रिया नहीं चलाई जा रही है. कोई भी व्यक्ति या संस्था इस अवैध नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी एक्शन लिया जाएग.

चंपावत प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों एवं युवाओं से अपील की है कि वो इस प्रकार की भ्रामक एवं जालसाजी भरी गतिविधियों से बचें और किसी भी तरह की अप्रमाणिक भर्ती सूचना के झांसे में न आएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *