उत्तराखंड में घूस लेते रजिस्ट्रार कानूनगो गिरफ्तार, विजिलेंस ने 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा – Polkhol

उत्तराखंड में घूस लेते रजिस्ट्रार कानूनगो गिरफ्तार, विजिलेंस ने 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

उत्तराखंड में रिश्वतखोरी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले से सामने आया है. यहां विजिलेंस की टीम ने बाजपुर तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो को गिरफ्तार किया है. रजिस्ट्रार कानूनगो रजिस्टर में नाम चढ़ाने की एवज में रिश्वत की डिमांड कर रहा था. जिसे आज 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है. वहीं, अब विजिलेंस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.

दरअसल, हल्द्वानी विजिलेंस टीम ने उधम सिंह नगर जिले की बाजपुर तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है. विजिलेंस टीम के मुताबिक, एक व्यक्ति ने टोल फ्री नंबर 1046 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उधम सिंह नगर के बाजपुर तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो परवाना चढ़ाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा है. इस शिकायत पर विजिलेंस की टीम को एक्टिव कर जांच कराई गई. जिसमें सभी तथ्य और आरोप सही पाए गए.

वहीं, जांच में केलाखेड़ा स्थित जमीन को लेकर शिकायतकर्ता का किसी से जमीनी विवाद चल रहा था. कुमाऊं कमिश्नर की ओर से शिकायतकर्ता के पक्ष में निर्णय सुनाए जाने के बाद एक व्यक्ति को रजिस्टर में नाम चढ़ाने के लिए तहसील भेजा था, लेकिन आरोप है कि नाम चढ़ाने के नाम पर रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह ने उससे पैसों की डिमांड की.

आज विजिलेंस की ट्रैप टीम ने बाजपुर तहसील से रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह हाल निवासी काशीपुर को शिकायतकर्ता से 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अब विजिलेंस की टीम आरोपी से पूछताछ समेत आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *