उत्तराखंड में सार्वजनिक स्थानों पर सरेआम शराब पीकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 255 लोगों को दून पुलिस ने थाने लाया. जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की. साथ ही उनसे 80,250 रुपए का जुर्माना वसूला है. इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 12 शराबियों को भी गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने सभी को सख्त हिदायत भी है.
दरअसल, देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और हुड़दंग करने वालों समेत शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ दून पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में दून पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर सडक किनारे खुले में और गाड़ियों में शराब पीने व पिलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया.

चेकिंग अभियान के दौरान 255 लोग सरेआम शराब गटकते नजर पकड़े गए. जिन्हें पुलिस ने गाड़ी में बैठाकर थाने लाया. फिर पूछताछ के बाद उन्हें भविष्य के लिए सख्त हिदायत दी. साथ ही सभी 255 लोगों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई. उनके 80,250 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया.
बता दें कि अक्सर सड़क किनारे या गाड़ियों में लोग शराब पीते नजर आते हैं. इन शराबियों की वजह से खासकर महिलाओं और लड़कियों का सड़क से गुजरना मुश्किल हो जाता है. ये शराब फब्तियां कसने या अभद्रता करने से भी नहीं चूकते. जिसकी वजह से लोगों का जीना मुहाल हो जाता है. साथ ही शराबी लोग अपना आर्थिक नुकसान करने के साथ ही अपने घरवालों को परेशान करते हैं. जिस पर दून पुलिस एक्शन ले रही है.