हरिद्वार में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान को लगी गोली, पुलिस ने शुरू की जांच

हरिद्वार जिले में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा जट्ट गांव में खेत में काम कर रहा किसान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल हो गया. घायल किसान ने कुछ लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने घायल अवस्था में किसान को अस्पताल में भर्ती कराया है.

दरअसल, रविवार 13 अप्रैल की शाम मंगलौर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि खेड़ा जट्ट गांव के खेतों में कुछ युवकों के बीच हुए संघर्ष में एक युवक घायल हुआ है और उसके पैर में गोली लगी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया गया. हालांकि घायल युवक ने पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही एक युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले में क्या सच्चाई है? इसकी जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

मंगलौर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक का नाम मोहित है और उसने गांव के ही रहने वाले अंकित नाम के युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि घायल के पैर पर घाव का निशान है और मामला देखने में संदिग्ध लग रहा है. इस मामले में पुलिस तहरीर मिली है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *