औद्योगिक पार्क सितारगंज सिडकुल फेज 2 में 8 सालों से विद्युत सब स्टेशन न बनने पर उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी भड़क गए. डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसके लिए जिम्मेदार एजेंसी, यूपी निर्माण निगम पर सिडकुल आरएम को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
औद्योगिक पार्क सिडकुल सितारगंज फेज 2 में वर्ष 2017 से लंबित विद्युत सब स्टेशन में समय से काम पूरा नहीं हुआ है. कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने नाराजगी जताई. उन्होंने तत्काल कार्यदाई संस्था यूपी निर्माण निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग मित्रों के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं को सुना. बैठक में पंतनगर सिडकुल, सितारगंज सिडकुल और काशीपुर सिडकुल से जुड़े उद्योग मित्रों ने शिरकत की. बैठक में उद्योगों से संबंधित समस्याओं, विकास कार्यों और सरकार से मिलने वाली सुविधाओं, योजनाओं को लेकर चर्चा की गई.
डीएम ने बताया कि सितारगंज हाइडिल का निर्माण उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के द्वारा किया जा रहा है. जिसमें लापरवाही बरती जा रही है. समय अवधि बीतने के बाद भी अब तक निर्माण काम पूरा नहीं किया गया. कई बार दिशा निर्देश दिए गए. इसके बाद अब उत्तर प्रदेश निर्माण निगम कार्यदाई संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश सिडकुल आरएम को दिए हैं.