पीडि़त अभिभावक वेखोफ आकर शिकायत तो करें, नाम गुप्त रखा जायेगा : डीएम

पीडि़त अभिभावक आकर शिकायत तो करें, नाम गुप्त रखा जायेगा : डीएम

देहरादून। निजी स्कूलों की मनमानी और तानाशाही के विरुद्ध अभिभावकों को डरना नहीं चाहिए। अगर कोई स्कूल कोविड-19 के अन्तर्गत शासन द्वारा नाजायज फीस लेता है या अनुघित दबाव बनाता है तो उसकी शिकायत मुख्य शिक्षा अधिकारी से करे या उनके संज्ञान में लाये, तब कार्वाही अवश्य होगी। ऐसे स्कूलों को नोटिस भी दिया जा चुका है और एक स्कूल के विरूद्ध एफआईआर भी लिखाई जा चुकी है।

पत्रकारा वार्ता में आज फिर उठाये गये इस प्रश्न पर जिलाधिकारी डा.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अभिभावक डरें नहीं उनका नाम गुप्त रखा जायेगा और आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूलों पर कडी़ कार्यवाही भी की जायेगी।

ज्ञात हो कि बच्चों के स्कूलों द्वारा किये जाने वाले उत्पीड़न से अभिभावक आशंकित रहते हैं जिस डर से वे खुलकर सामने नहीं आते और निजी स्कूलों की असहनीय और अनुचित ज्यादतियों को चुपचाप सहते रहते हैं तथा स्कूल प्रबंधन अभिभावको की कमजोरी का लाभ उठाते हैं।

निजी स्कूलों द्वारा ज्यादती करने वालों में सबसे अधिक चर्चा डालनवाला के एक ही मालिक के स..र वैली और स.. वैली का नाम का नाम सामने आ रहा है जो बडी़ चतुराई से अधिकारियों की आँख में धूल झोंकने के लिए और शासन के आदेश को ठेंगा दिखाने के लिए बैक डेट के लेटर को अथवा कोविड-19 से पहले की तिथी डालकर पूरे पूरे साल की फीस व अन्य (other) चार्जेज के रूप में भेज कर जमा कराये जाने का दबाव बना रहें है। इसके अतिरिक्त भी अन्य कई नामी ग्रामी स्कूलों के बारे में भी शिकायतें सुनने में आ रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *