कोरोना बुलेटिन आज दोपहर तक संख्या 75 पर पहुँची

कोरोना बुलेटिन आज दोपहर तक संख्या 75 पर पहुँची

देहरादून। स्टेट कंट्रोल रूम द्वारा जारी 2 बजे हेल्थ बुलेटिन अनुसार राज्य में कुल संख्या 75 कोरोना वायरस COVID-19 संक्रमितों में से 50 लोग स्वस्थ हो कर अस्पतालों से छुट्टी पा कर अपने अपने घर लौट चुके हैं।
उत्तराखण्ड में 24 एक्टिव कोरोना संक्रमित अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।

उत्तराखण्ड में सबसे खराब हालत देहरादून जिले की है। देहरादून में अब तक 39 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार हुए हैं, जिनमें से 28 लोग ठीक हो चुके हैं व 10 एक्टिव कोरोना संक्रमित हैं। जबकि एक कोरोना संक्रमित की AIIMS ऋषिकेश में मृत्यु हो चुकी है। जिसकी मृत्यु का कारण अन्य बीमारी बताया गया।

इसी प्रकार देहरादून के मसूरी (लंढोर) में एक, डालनवाला क्षेत्र में एक, रायपुर क्षेत्र में एक संक्रमित मिला जबकि कल भी रायपुर (6 नम्बर पुलिया) क्षेत्र में एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिला था।

गत दिवस अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज भी मिला था।

ज्ञात हो कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बनभूलपुरा में भी बुधवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला था। नैनीताल में मंगलवार को भी एक संक्रमित मरीज मिली थी।

इन सभी की राज्य से बाहर की ट्रेवल हिस्ट्री थी या यह प्रवासी थे जो उत्तराखण्ड से बाहर काम करते थे और लॉक डाउन के चलते उत्तराखण्ड वापस आए हैं।

उत्तराखण्ड में जिलेवार संक्रमित का विवरण एक नजर में :-
देहरादून – अब तक कुल 39 – उपचाराधीन 10
ऊधमसिंह नगर – 13 – 05
नैनीताल – 12 – 05
हरिद्वार – 07 – 02
अल्मोड़ा – 02 – 01
पौड़ी गढ़वाल – 01 – 00
उत्तरकाशी – 01 – 01

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *