133 की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने से जिले में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 20234 पर

133 की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने से जिले में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 20234 परf पहुँची – डीएम डॉ. आशीष

देहरादून (जि.सू.का)। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जनपद में प्रभावी सर्विलांस के साथ ही निरन्तर जागरूकता कार्यक्रम सम्पादित किए जाने के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारियों को दिए। उन्होंने सर्विलांस कार्य में तेजी लाते हुए इसकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन व्यक्तियों के कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सैम्पल प्राप्त किए जा रहे हैं उनकी स्वास्थ्य की स्थिति एवं आवागमन की गतिविधि की भी निगरानी की जाए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित विभिन्न स्टेक होल्डर्स, होटल, रेस्टोरेेंट संचालकों, व्यापारियों के साथ निरन्तर सवांद बनाये रखते हुए उनके यहां कार्यरत कार्मिकों के साथ ही आने वाले आगन्तुकों को मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन करवाने हेतु व्यापारियों का सहयोग प्राप्त किया जाए। उन्होंने अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की जनपद की सीमाओं पर अवस्थित चैक पोस्ट में बनाए गए सैम्पल प्वांईट पर थर्मल स्क्रीनिंग एवं एन्टीजन टेस्ट के साथ ही सभी का पूर्ण पता, यात्रा विवरण के साथ ही स्पष्ट मोबाईल नम्बर अंकित करने के निर्देश दिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर सम्बन्धित को टेªस किया जा सके।

जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 133 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 20234 हो गयी है, जिनमें कुल 18045 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1333 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 2696 सैम्पल भेजे गये। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में वर्तमान में 169 आईसीयू बैड रिक्त हैं। जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 114 व्यक्तियों के चालान किये गये।

वैसे भी उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 376 नए मरीजो की पुष्टि हुई। आज 07 लोगों की मौत हुई है। अब प्रदेश में कोरोना के 4,298 एक्टिव केस हैं।

प्रदेश मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब तक 71,632 तक पहुंच गया है। जबकि, उत्तराखण्ड में अभी Cतक 65,530 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अभी तक 1,162 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 91.48 प्रतिशत है। अब प्रदेश में कोरोना के 4,298 एक्टिव केस हैं।

देहरादून  में अपेक्षाकृत गत दिवस से कम -133, हरिद्वार – 49, नैनीताल – 47, पौड़ी – 26, चमोली – 24, पिथौरागढ़ – 23, चंपावत – 18, यूएसनगर – 12, Vफ़कउत्तराकाशी – 12, टिहरी – 12, अल्मोड़ा – 11, रुद्रप्रयाग में – 05 व  बागेश्वर में 4 मरीज पाये गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *