उत्तराखण्ड़ कोरोना : आज नये 146 मरीज से आंकड़ा 7593 पर, मौतें 86 तथा एम्स में 1 की मौत 17 पाजिटिव भी मिले

उत्तराखण्ड़ कोरोना : आज नये 146 मरीज से आंकड़ा 7593 पर, मौतें 86 

एवं

एम्स कोरोना बुलेटिन : एक मरीज की मौत के अलावा 17 पॉजिटिव मिले जिनमें 3 स्थानीय

देहरादून। प्रदेश मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 7593 हो गई है। आज शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना के 146 मरीज नये पाये गये हैं। आज 107 मरीज ठीक होने के साथ ही 4337 मरीज अभी तक ठीक हो चुके है। जबकि एक्टिव केस ने तीन हजार का आँकडा पार कर 3032 पर पहुँच गया है।

आज प्रदेश के जिलों में मिले आँकडों के अनुसार अल्मोड़ा 1, चमोली 5 , देहरादून 51, हरिद्वार 28, नैनीताल 33, पौड़ी 2, रुद्रप्रयाग 2, टिहरी 2, ऊधमसिंह नगर 10 और उत्तरकाशी में 12 मरीज मिले है।

एम्स कोरोना बुलेटिन : एक मरीज की मौत के अलावा 17 पॉजिटिव मिले जिनमें 3 स्थानीय

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित एक कोविड पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है।

इसके अलावा 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 3 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि लंढौर रुड़की,हरिद्वार निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति बीते माह 22 जुलाई को एम्स ऋषिकेश में इलाज के लिए भर्ती हुए थे।

इनका पूर्व में सेरेबेल्लार ब्लीड का इलाज देहरादून के एक अस्पताल में चल रहा था, वहां से इस पेशेंट को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। पेशेंट को पूर्व में हाईपरटेंशन की शिकायत थी, कोविड संक्रमित इस मरीज की बीती रात सेप्टिक शॉक और कोविड निमोनिया के चलते इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

इसके अलावा 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टिहरी विस्थापित क्षेत्र गली नंबर 4 आम बाग निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति के पिछले 2 सैंपल निगेटिव आए थे मगर बीते शुक्रवार को लिया गया उनका सैंपल कोविड- पॉजिटिव पाया गया। गौरतलब है कि इससे पूर्व उनकी पत्नी भी कोविड संक्रमित पाई गई हैं जिनका एम्स में इलाज चल रहा है। इसी तरह नेहरू मार्ग, आशुतोषनगर ऋषिकेश निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति बीते शुक्रवार को एम्स ओपीडी में कोविड जांच के लिए आए थे। शनिवार रात उनका सैंपल कोविड पॉजिटिव पाया गया, उनके द्वारा एम्स में दिए गए फोन नंबर पर संपर्क नहीं हो रहा था। एक अन्य केस एंफील्ड टी स्टेट, विकासनगर देहरादून निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति का है जो कि चंद रोज से बुखार की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आए थे। शनिवार को लिया गया उनका कोविड सैंपल पॉजिटिव पाया गया है।

रुड़की, हरिद्वार क्षेत्र निवासी दो व्यक्ति जिनकी उम्र क्रमशः 24 वर्ष और 53 वर्ष हैं जांच में कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं । इनमें से 24 वर्षीय युवक के पिता बीती 29 जुलाई को कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा खटारी रामनगर ,नैनीताल के रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति अपने एक मरीज के साथ एम्स ऋषिकेश में आए थे, शनिवार को लिया गया उनका सैंपल कोविड पॉजिटिव पाया गया है।

एक अन्य मामला धर्मशाला बैंक कॉलोनी, मुरादाबाद निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति का है, जिनका सैंपल कोविड पॉजिटिव पाया गया है , उक्त व्यक्ति की पत्नी की रिपोर्ट बीती 29 जुलाई को कोविड पॉजिटिव आई थी । हरिद्वार निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीते शनिवार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती अपनी माताजी का हालचाल जानने आए थे , शनिवार को लिया गया उक्त व्यक्ति का सैंपल कोविड-19 पाया गया है। एक अन्य मामला ज्वालापुर, हरिद्वार की रहने वाली 48 वर्षीय महिला का है, जिनका एम्स में स्तन कैंसर का इलाज चल रहा है।

बीते शनिवार को लिया गया इनका सैंपल कोविड पॉजिटिव आया है । बहादराबाद हरिद्वार के रहने वाले 54 वर्षीय व्यक्ति बीते शुक्रवार को पिछले 5 दिनों से खांसी और बुखार की शिकायत के साथ एम्स ऋषिकेश में आए थे, जहां उनका सैंपल लिया गया तथा उन्हें सीमा डेंटल कॉलेज में आइसोलेशन में रखा गया । बीती रात उनका सैंपल पॉजिटिव पाया गया ।

इसी तरह कुनाली ,सहारनपुर के 29 वर्षीय व्यक्ति पेनक्रिएटिक की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आए थे , इमरजेंसी में लिया गया उनका सैंपल कोविड-19 पाया गया। गंगानगर ऋषिकेश के ही रहने वाले हैं 55 वर्षीय पुरुष पिछले 15 दिनों से बुखार और खांसी की शिकायत के साथ एम्स ओपीडी में आए थे, जहां पर उनका कोविड सैंपल लिया गया जो जांच में पॉजिटिव पाया गया। एक अन्य सिम्टोमेटिक केस में हरिद्वार निवासी एक 56 वर्षीय पुरुष, 33 वर्षीय महिला ,एक 33 वर्षीय पुरुष और 45 वर्षीय पुरुष हैं, इन सभी को पिछले कुछ दिनों से बुखार,खांसी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी, बीते शुक्रवार को लिए गए इन सभी के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित कोविड पॉजिटिव मामलों के बाबत एम्स संस्थान की ओर से जिला सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *