बाल मजदूरी कर रहे बच्चों को किया रेस्क्यू

Child labour resque
Dlsa task force

डीएलएसए की टास्क फोर्स टीम व संस्थाओं के सराहनीय कार्य

देहरादून। डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स द्वारा सेलक़ुई क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया गया जिसमें ३ बच्चों को बाल मजदूरी करते हुए बच्चों को रेस्क्यू कर सेलक़ुई थाने लाया गया। बच्चों को अलग अलग दुकानों से रेस्क्यु किया गया।

Children handover to pairents
Child labour

दुकान के मालिकों के खिलाफ श्रम प्रवर्तन अधिकारी पिन्कि टमटा द्वारा एफ आई आर दर्ज करवायी गई, बच्चों का मैडिकल करवा कर बच्चों को वर्चुअली बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया ग्या। रेस्क्यू के दौरान बच्चे काफी बुरी हालत में थे, इतना ही नहीं बच्चों को रेस्क्यू करने गई टीम को दुकान मालिकों की नोक्झोक का सामना भी करना पड़ा।

थाना सेलक़ुई में बच्चों के माता पिता को समझा कर की दुबारा बच्चों से बाल मजदूरी न कराए उसके बाद माता पिता के सुपुर्द किया गया।

रेस्क्यू टीम में श्रीमती पिंकी टम्टा, बचपन बचाओ आन्दोलन से संदीप पंत समर्पण संस्था से मानसी मिश्रा चाइल्ड लाईन से जसवीर रावत मैक संस्था से जहांगीर आलम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से शमीना जिला बाल संरक्षण कार्यालय से अखिलेश पंवार एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग से मनवीर व धर्मेंद्र ,112 से ब्रजेश रावत ,स्वयं सेवक श्री अंकित नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *