गुलदार की खाल के साथ नेपाली वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार

गुलदार की खाल के साथ नेपाली वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार

टनकपुर। वन विभाग ने नेपाल से आ रही गुलदार की खाल के साथ एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है।
चम्पावत जिले के टनकपुर शारदा वन रेंज कर्मियों ने गुलदार की खाल के साथ नेपाली तस्कर को टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर टनकपुर तहसील क्षेत्र से लगे नेपाल राष्ट्र के ब्रहमदेव इलाके का निवासी है। तस्कर के खिलाफ वन विभाग के अधिकारियों ने वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शारदा वन रेंज के एसडीओ आर के मौर्या ने बताया कि विभाग को वन जीव तस्कर द्वारा गुलदार की खाल लेकर पूर्णागिरि मार्ग से निकलने की सूचना मिली थी।जिस पर वन विभाग ने मार्ग की चारों तरफ से घेरा बंदी कर दी। विभाग ने उस मार्ग से गुजरते वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार कर किया।जिसकी तलाशी लेने पर एक गुलदार की खाल उसके पास से बरामद हुई है।जिसे तस्कर प्लास्टिक के थैले में रख कर लाया रहा था।

पूछताछ में तस्कर द्वारा स्वंयम का नाम बलराज सार्की पुत्र नंद राम सार्की निवासी वार्ड नम्बर 9 बह्मदेव नेपाल राष्ट्र बताता है।वही बरामद गुलदार की उम्र ढाई से तीन वर्ष के करीब आंकी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाली तस्कर नेपाल से टनकपुर में गुलदार की खाल की सप्लाई करने आया था।इसलिए वह विभाग की टीम तस्कर के लोकल सम्पर्क भी तलाश रही है।ताकि वन्य अपराध से जुड़े अन्य लोगो को भी पकड़ा जा सके।
फिलहाल वन अधिकारियो द्वारा आरोपी व्यक्ति के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में ला उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।वही गुलदार की खाल के साथ नेपाली वन्य जीव तस्कर को दबोचने वाली टीम में एसडीओ शारदा वन रेंज आर के मौर्य, रेंजर महेश सिंह बिष्ट,राकेश शाह सहित अन्य वन कर्मी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *