शोषण के विरुद्धभारतीय मजदूर संघ 15 जून तक चलायेगी हस्ताक्षर अभियान

मजदूरों के शोषण के विरुद्धभारतीय मजदूर संघ 15 जून तक चलायेगी हस्ताक्षर अभियान

देहरादून। बीएमएस की जिला इकाई भारतीय मजदूर संघ अपने केन्द्रीय नेतृत्व के आहवान पर केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा मजदूर विरोधी नीतियों व किये जा रहे निरंतर शोषण के विरुद्ध 15 दिन का हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। उक्त अभियान को सफल बनाने के लिए बीएम एस के जिलाध्यक्ष सकलानी व महामंत्री पंकज शर्मा ने जनपद देहरादून की सभी समबन्धित यूनियनो व संगठनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या मे मजदूर भाईयो के हस्ताक्षर कराकर जिला मुख्यालय को प्रेषित करें।

इस हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम के तहत भारतीय मजदूर संघ देहरादून ने उत्तराखंड के सभी संबंधित संगठनों से लगभग डेढ़ लाख से दो लाख मजदूरों के हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

ज्ञात हो कि 15 दिन हस्ताक्षर करने के बाद उक्त हस्ताक्षरित लेटर क्षेत्रीय माननीय सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक व महारानी मालालक्ष्मी शाह के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी को भिजवाया जायेगा और सभी सांसदों से अपील करेंगे कि वह अपने क्षेत्र के मजदूर भाइयों की समस्याएं संसद में उठाएं।

उक्त बकतब्य जिला महामंत्री पंकज शर्मा ने एक प्रेस नोट के माध्यम से जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *