भाजपा विधायक महेश नेगी प्रकरण में आया मोड़,  आरोपी / पीडि़ता प्रीती विष्ट ने भी दी तहरीर

भाजपा विधायक महेश नेगी प्रकरण में आया मोड़,  आरोपी / पीडि़ता प्रीती विष्ट ने भी दी तहरीर

देहरादून। आज उक्त प्रकरण में तब नया मोड़ आ गया जब विधायक पत्नी द्वारा 13 अगस्त को प्रीती बिष्ट के विरूद्ध दर्ज कराई गयी FIR के जबाव में आरोपी प्रीती बिष्ट ने भी पुलिस अधीक्षक को एक पाँच पृष्ठीय तहरीर दी और उसमें जबरन बलात्कार, निरंतर दो वर्ष तक दुष्कर्म किये जाने जैसे गम्भीर आरापो लगाते हुये शादी से पूर्व जबरन बलात्कार किये जाने से लेकर बच्ची होने और एक फिल्मी कहानी की तरह अजब गजब दास्तानों से लवालव पूरी कहानी उसी की जुवानी जिस प्रकार है, से प्रथम दृष्टया तो यही कहा जा सकता है कि कहीं न कहीं विधायक महोदय ही दोषी है, खैर यह तो गम्भीर और निष्पक्ष जाँच व कार्यवाही का विषय है!

देखना यहाँ गौर तलब यह है कि वह कौन सी पुलिस या विवेचना की टीम होगी जो बिना किसी पक्षपात के मामले की तह में जाकर सच्चाई का पर्दाफाश कर जो भी दोषी हो उसे उसके ठिकाने पहुँचाये! पर ऐसी उम्मीद वर्तमान हालातों और पुलिस की अब तक सत्ता पक्षीय झुकाव की कार्यप्रणाली को देखते हुये प्रतीत तो नहीं होता…!

द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी के खिलाफ विवाहित युवती ने लिखित में की शिकायत।

देहरादून एसएसपी कार्यालय में दिया प्रार्थना पत्र।

विधायक की पत्नी की FIR बिना किसी विलम्ब के हुई दर्ज तो फिर दूसरे पक्ष की FIR में देरी और सोच विचार क्यों?

विधायक पर यौनशोषण, बलात्कार, दुष्कर्म समेत लगाए कई गम्भीर आरोप।

युवती ने 2016 से बताये विधायक के साथ सम्बन्ध।

दिल्ली, हिमांचल, नैनीताल, मसूरी, देहरादून समेत कई जगह के होटल व रिजॉर्ट में हुए बलात्कार का किया जिक्र।

युवती ने विधायक की पत्नी पर भी लगाया 5 लाख और फिर 25 लाख की पेशकश को लेकर मामले को सुलटाने का आरोप।

इससे पहले विधायक की पत्नी ने इस महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का कराया था मुकदमा दर्ज।

महिला द्वारा शिकायत के बाद विधायक महेश नेगी की बढ़ी मुश्किलें।

शिकायतकर्ता महिला ने DNA टेस्ट कराने की पुलिस से की मांग।

भाजपा विधायक महेश नेगी प्रकरण में आया खतरनाक मोड़!

पीडिता/ आरोपी महिला ने भी लगाये दो साल से शारीरिक शोषण व बलात्कार और अनेकों बार दुष्कर्म के आरोप

विधायक पत्नी पर धमकाने और पैसे के बल पर मामले को खतम करने के दबाव बनाने का भी लगाया आरोप

पुलिस सत्ता के दवाब में कर रही है एकतरफा कार्यवाही : प्रीती

पुलिस ने नहीं दर्ज की पीडि़ता की क्रास एफ आई आर!

क्या मिलेगा इंसाफ उस आवोध बच्ची और शोषित महिला को?

दून पूलिस के जी का जंजाल बना मामला!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *