कोरोना उत्तराखण्ड : आज 23 + 4 = 27 नये कुल 2327

कोरोना उत्तराखण्ड : आज 23 + 4 = 27 नये कुल 2327

देहरादून। आज हेल्थ बुलेटिन से राज्य में 23 नए मरीजों के साथ 2324 पहुंचा कोरोना संक्रमण आंकडा साथ ही एम्स से मिली खबर के अनुसार 4 पाजिटिव अभी कुछ देर पहले ही और मिले हैं।

अब तक इनमें से 1486 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

इनमें अल्मोड़ा से 01 , देहरादून से 04 , चमोली 06 ,पौड़ी गढ़वाल 03 ,रूद्रप्रयाग 03 , टिहरी से 06 सैंपल पॉजिटिव मिले है।

जबकि 36 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जांच के लिए भेजे गए 46286 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वहीं 4737 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

ताजा अपडेट्स एम्स ऋषिकेश से…!

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ऋषिकेश) में रविवार को एक ही परिवार के चार लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। जो कि ​टिहरी विस्थापित पशुलोक निवासी हैं, इनमें परिवार के मुखिया 34 वर्षीय व्यक्ति जो कि एम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में लैब अटेंडेंट है। वह बीती 18 जून को परिवार के साथ दिल्ली से ऋषिकेश लौटे व इसके बाद से होम क्वारंटाइन पर थे।
एम्स संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि बीती 18 जून को लैब अटेंडेंट व उनके परिजन दिल्ली से लौटे थे और होम क्वारंटाइन थे। इसके बाद लैब अटेंडेंट को बुखार की शिकायत होने पर वह 20 जून को परिवार के साथ एम्स ओपीडी में पहुंचे, जहां सभी का कोविड सैंपल लिया गया व लैब अटेंडेंट को कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया। शनिवार देरशाम लैब अटेंडेंट की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है, इसके बाद उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस परिवार के अन्य तीन लोगों की रिपोर्ट रविवार को कोविड पॉजिटिव पाई गई है। इनमें लैब अटेंडेंट की 27 वर्षीया पत्नी, 8 वर्षीया पुत्री व 5 वर्षीय पुत्र शामिल है। यह सभी लोग बीती 18 जून को दिल्ली से ऋषिकेश लौटे थे व तभी से होम क्वारंटाइन थे। इनमें लैब टे​क्निशियन को छोड़ अन्य तीन सदस्य एसिम्टमेटिक जिसमें मरीज में रोग के लक्षण नहीं दिखाई पड़ते हैं। सभी कोविड संक्रमित मरीजों को एम्स के कोविड वार्ड में एडमिट कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *