उत्तराखंड कोरोना ब्रेकिंग : एम्स में दूसरी मौत, सुबह 7 से बढ़कर 12 हुये पाजिटिव , कुल 163 /165

उत्तराखंड कोरोना ब्रेकिंग : एम्स में हुई दूसरी मौत, शनिवार सुबह 7 से बढ़कर 12 हुये पाजिटिव , कुल 163 /165 हुई संख्या

देहरादून। उत्तराखंड आज सुबह की शुरुआत में ही 7 पाजिटिव मामलों की खबर मिली थी जो अब बढ़कर 12 पर पहुँच गयी है। इसमें भी संख्या को लेकर भ्रान्ति है कि 163 हुई संख्या या फिर 165.

इन कोरोना बमों के फटने का सिलसिला थमने वाला फिलहल तो नजर नहीं दिखाई दे रहा है।

शनिवार (आज) सुबह से प्रदेश में 7 से 12 हुई नए कोरोना मरीजों की संख्या में एक और बुरी खबर है कि एक और महिला पाजिटिव की कल रात एम्स ऋषिकेश में मौत हो गयी जिस कारण देहरादून में यह दूसरी मौत है, भले ही प्रशासन इसमें भी (*) स्टार या डबल स्टार लगा दें, यह उसके अपने हाथ में है? इससे पहले भी ऋषिकेश एम्स में महिला की मौत हुई थी जो कोरोना के साथ साथ ब्रेन हैम्ब्रेज से हुई थी। दूसरी यह मौत भी एम्स में ही हुई है। ये एक महिला थी और कैंसर से पीड़ित थी, बिजनौर निवासी इस महिला को कुछ दिन पहले एम्स में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार देर शाम उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि ये महिला 10 मार्च से 29 अप्रैल तक एम्स में भर्ती थी। निदेशक ने बताया कि महिला की कैंसर की सर्जरी की गई थी। उसके बाद वह घर चली गई थी। 9 मई को एक बार फिर जांच के लिए वह अस्पताल आई। फिर से परेशानी होने पर 19 मई को महिला को भर्ती किया गया था। उसी रोज महिला का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। 20 मई को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

उलालेखनी है कि पिछले चौदह दिनों में प्रदेश में 90 मामले आ चुके हैं। आज चंपावत में 7 नए मामले मिले हैं जबकि राजधानी देहरादून में चार नए मामलों की पुष्टि हुई है। ऋषिकेश निवासी एक गर्भवती महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके पति में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया गया है कि दोनों दिल्ली से लौटे थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 1014 सैंपल की रिपोर्ट मिली। इसमें से 1007 रिपोर्ट नेगेटिव मिली और सात केस पॉजिटिव हैं।
जनपद देहरादून जनपद में कोरोना संक्रमित पाए गए तीनों मरीजों का उपचार एम्स ऋषिकेश में हो रहा है।

वहीं उधमसिंहनगर जिले के जसपुर में भी दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 47 वर्षीय एक शख्स मुंबई और 23 वर्षीय युवक हाल ही में दिल्ली से लौटा था। हरिद्वार में लक्सर के मुंडाखेड़ा और दरगाहपुर में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमित दोनों युवक महाराष्ट्र से वापस लौटे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *