उत्तराखंड कोरोना : कोविड संक्रमण के कडे़ तेवर आज 239 नए से आँकडा़ 4515 पर

उत्तराखंड कोरोना : कोविड संक्रमण के कडे़ तेवर आज 239 नए मामलों से आँकडा़ 4515 पर

हरिद्वार में ही 150, देहरादून में 58

जनता व सरकार दिखावा व ढोंग न कर, गम्भीर हो!

देहरादून। आज शाम के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज फिर कोविड- कोरोना संक्रमण के 239 मामलों के सामने आने से संख्या बढ़ कर 4515 पर पहुँच गयी है। 3116 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं अरथात राज्य में इस समय 1399 एक्टिव केस हैं।

आज आये मामलों में सर्वाधिक हरिद्वार जिले में 150 मामले, देहरादून में 58 मामले ( जिनमे 21 प्राइवेट लैब ), उधम सिंह नगर में 13 मामले , नैनीताल में 7 ,अल्मोड़ा में 1 , पौड़ी गढ़वाल में 4 , उत्तरकाशी में 5 , चमोली में 1 मामले सामने आये हैं.

वहीँ 35 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने का समाचार है।

हेल्थ बुलेटिन में कुल 1311 केस राज्य में कोरोना संक्रमितों के एक्टिव बताये गये हैं।

उत्तराखंड में कोरोना का डॉबलिंग रेट बीते 7 दिनों में 22.37 दिन है, वहीँ राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 69.01 % है।

जनता व सरकार दिखावा व ढोंग न कर, गम्भीर हो!

ज्ञात हो कि जिस तरह से तीव्र गति कोरोना मामलों का प्रदेश में इजाफा हो रहा है उसे देख कर अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी वर्षात व अनलाकडाऊन के रहते इसमें खमी आने वाली नहीं है। जैसे जैसे सरकार द्वारा अनलाकडाऊन किया गया वैसे वैसे जनता भी लापरवाह हुई है। वहीं सरकारी मशीनरी भी कहीं न कहीं ओवर कान्फीडेंस के चलते वेपरवाह होती दिखाई पड़ रही है।

इस लापरवाही में पुलिस, स्वास्थय, स्थानीय निकाय और प्रशासनिक अमला, उद्योगपति, फैक्ट्री संचालक और व्यापारी तथा निजी कम्पनियों सहित निगम श प्राधिकरण आदि हैं जिनकी अनदेखी और उदासीनता ही संक्रमण की वृद्धि में सहायक हो रही है।

यही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न होना, उच्च क्वालिटी का सैनेटाईजेशन न कराकर आपदा के नाम पर “आँधी के बेर लूटने” की कहावत के अनुसार यथार्थ से परे कागजी खाना पूर्ति, कोविड 19 के नियमों की खिल्ली उडाया जाना एवं दिखावा व ढोंग और ढिंढोंरा अधिक ही इस बढ़ते हुये संक्रमण की बजह साफ नजर आ रही है।

यदि समय रहते सरकार और जनता दोनों ने ही गम्भीरता नहीं दिखाई तो हमें आगे आने वाले समय में इसके दुष्परिणामों से निपटने के लिए फिर तैयार रहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *