दून पुलिस, अपराध और अपराधी

दून पुलिस, अपराध और अपराधी 

1- गाडी खरीदें आप, किस्तें देंगे हम : ठग गिरफ्तार

देहरादून। कोतवाली नगर में वादी एहसान पुत्र श्री वाहिद अहमद शेरपुर थाना सहसपुर देहरादून द्वारा एक लिखित शिकायत दी कि मैंने और मेरे परिचितों ने इन्टरनैशनल एडवर्टाइजिंग कम्पनी का एक एड “गाडी खरीदें आप किस्तें देंगे हम” देखा। इस विज्ञापन को देखने के बाद मैं इन्टरनैशनल एडवर्टाइजिंग कम्पनी के कार्यालय नीलकंठ आर्केड, राजपुर रोड में गया, जहां तीन लोग जिनके नाम क्रमशः राघव गुप्ता, उदित चड्ढा तथा सोहेल अहमद जो तीनों जम्मू कश्मीर के निवासी हैं, के द्वारा बताया गया कि हमारी कम्पनी एक नई स्कीम चला रही है, जिसके अन्तर्गत ग्राहक अपनी मनपसंद गाडी, जिसे वो खरीदना चाहते हैं, कि कुल कीमत का 20 प्रतिशत देकर गाडी ले सकते हैं, शेष 80 प्रतिशत का भुगतान हमारी कम्पनी द्वारा किया जायेगा। इसके बदले में इन्हें 05 वर्षों तक प्रचार हेतु कम्पनी का लोगो उक्त वाहन में लगाना पडेगा। इसके तहत उक्त व्यक्तियों ने हमसे गाडी की कुल कीमत का 20 प्रतिशत, जो अलग-अलग लोगों से डेढ लाख से दो लाख तक है, लिये गये और कहा कि दिनांक: 09-07-2020 को आपको कार की डिलीवरी दी जायेगी, इस दौरान आपको 11-11 हजार रूपये की धनराशि का अलग से भुगतान शोरूम में कार बुकिंग हेतु देना होगा। लेकिन जब हम लोग 09-07-2020 को कम्पनी के उक्त कार्यालय में गये तो उनका कार्यालय बन्द मिला तथा उक्त तीनों व्यक्तियों के मोबाइल फोन भी स्विच आफ मिले, साथ ही सेंवला कला में जिस फ्लैट में ये लोग किराये पर रहते थे वहां से भी ये सभी लोग फरार थे। उक्त सूचना पर तत्काल चौकी धारा में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी, नगर के नेतृत्व में तत्काल कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया। अभियुक्तों की तलाश के दौरान उनका एक जीप संख्या : जे के -01-ए एफ 0013 से फरार होना प्रकाश में आया, जिस पर तत्काल् टीमों को उक्त जीप की तलाश हेतु लगाया गया। फरार अभियुक्तों के मोबाइल लोकेशन के द्वारा अभियुक्तोें का सहारनपुर के रास्ते दिल्ली की ओर जाना प्रकाश में आया। जिस पर तत्काल एक टीम को उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया। दिल्ली पहुंचकर अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर स्थानीय पुलिस की सहायता से जानकारी प्राप्त हुई की उक्त वाहन की लोकेशन एम्स हास्पिटल दिल्ली के आप-पास ट्रेस हुई है। जिस पर टीम द्वारा तत्काल उक्त लोकेशन पर पहुंच कर दिल्ली एम्स के पास पार्किंग में उक्त वाहन में सवार दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि घटना में सम्मिलित हम तीनो लोग देहरादून से एक साथ ही दिल्ली को चले थे, दिल्ली पहुंचकर हमारा एक साथी राघव गुप्ता दिल्ली से सारा पैसा लेकर बस व अन्य माध्यमों से जम्मू की ओर रवाना हो गया है। चूंकि उसके पास सारा पैसा था तथा एक साथ जाने में चैकिंग का भी खतरा था इसी कारण हमने उसे अकेले भेज दिया। जिसके पश्चात हम दोनो की भी अपनी इसी जीप से जम्मू की ओर रवाना होने की योजना थी, किन्तु पुलिस द्वारा हमें गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन के विषय मंे जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि पूर्व में उक्त वाहन के सम्बन्ध में थाना सदर, थानापुर श्रीनगर में धोखाधडी का एक अभियोग 205/19 धारा: 120 बी, 379, 420, 406 भा0द0वि0 वर्ष 2019 में दर्ज हुआ है।
उदित चड्ढा, पुत्र श्री एस के चडढा निवासी: 99 नानकनगर, थाना गांधीनगर जम्मू हाल निवासी : सेवंलाकला, निकट आई एस बी टी, सोहेल अहमद पुत्र श्री गुलजार अहमद निवासी: 187 गुर्जर नगर थाना पीरमीठा जम्मू वर्ष हाल निवासी : उपरोक्त
नाम/पता वांछित अभियुक्त, राघव गुप्ता पुत्र बंसी लाल कैनाल रोड अपोजिट सांइस कालेज, जम्मू।
पूछताछ में अभियुक्त उदित चडढा द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा आईटी से बी-टैक किया गया है तथा वह जम्मू में गाडियों को खरीदने तथा बेचने का कार्य करता था। जम्मू में ही उसकी मुलाकात राघव गुप्ता जिसके द्वारा भी यही कार्य किया जाता था से हुई। राघव गुप्ता से मिलने के बाद उनके द्वारा जल्दी पैसा कमाने के लिये लोगों को सस्ते में गाडी खरीदने के नाम पर झांसे में लेकर उनसे पैसा एंठने की योजना बनाई। योजना में उदित द्वारा अपने एक दोस्त सोहेल को भी शामिल कर लिया जो जम्मू में एक एनजीओ में कार्य करता था। योजना के मुताबिक वह सभी मार्च में देहरादून पहुंचे क्योंकि उन्हें पता था कि देहरादून में काफी पैसे वाले लोग रहते हैं जिन्हें आसानी से झांसे में लिया जा सकता है। योजना के मुताबिक उन्होने सेंवलाकला में एक फ्लैट किराये पर लिया, परन्तु मार्च में अचानक लाॅक डाउन होने के कारण वह अपनी योजना को अमली जामा नहीं पहना पाये। माह जून में अनलाक की प्रक्रिया शुरू होने पर उनके द्वारा राजपुर रोड पर नीलकंठ आर्केड में एक आफिस किराये पर लिया तथा ओयो के माध्यम से उसमें स्टाफ नियुक्त करने हेतु लोगों के आवेदन मांगे, प्राप्त आवेदनों में से हमारे द्वारा दो युवतियों को अपने स्टाफ में तथा एक व्यक्ति को चपरासी के रूप में नियुक्त किया गया। साथ ही समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों को सस्ते में कार खरीदने हेतु विज्ञापन प्रकाशित कराये गये। कई लोगों द्वारा उक्त विज्ञापनों को देखकर हमसे सम्पर्क किया जिन्हें हमारे द्वारा सस्ती कार दिलाने का झांसा देकर उनसे कार की लागत की 20 प्रतिशत धनराशि अग्रिम धनराशि के तौर पर ले ली गयीं तथा लोगों को गाडी की डिलीवरी करने से पूर्व ही हम सभी पूर्व नियोजित योजना के तहत फरार हो गये।

पुलिस टीम में शेखर सुयाल, क्षेत्राधिकारी नगर, शिशुपाल नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, जितेन्द्र चौहान, वरिष्ठ उ नि कोतवाली, शिशुपाल राणा, चौकी प्रभारी धारा, सिपाही राजेन्द्र कुमार, सजंय, विनोद, अरविन्द, राजमोहन, एसओजी टीम एश्वर्य पाल, प्रभारी एसओजी, का. आशीष।

2- एक्टिवा चोर गिरफ्तार

थाना कैंट देहरादून। दिनांक 09 /07/ 20 को वादी मुकदमा श्री सचिन कुमार पुत्र श्री रमेश चंद कश्यप निवासी प्रीत विहार फेस टू निरंजनपुर मंडी थाना पटेल नगर द्वारा लिखित सूचना अंकित कराएगी उसकी स्कूटी एक्टिवा UK07 डी.जे. 2547 5G. गुछुपानी क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है जिस बाबत थाना कैंट पर मुकदमा अपराध संख्या 121/20 धारा 379 आई.पी.सी बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत विवेचना उपनिरीक्षक राजेश सिंह कि सुपुर्द की गई।

मुकदमे के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी के निकट पर्वेक्षण में टीम गठित कर घटनास्थल के आसपास के सभी निजी व सरकारी सी.सी.टीवी. कैमरे का बारीकी से अवलोकन किया गया व पूर्व में जेल गए चोरों और मुखबिर से घटना बाबत लाभप्रद जानकारी के आधार पर गठित टीम द्वारा कोतवाली कैंट प्रभारी के नेतृत्व में सभी संभावित स्थानों पर तलाश करते हुए थाना कैंट क्षेत्र से मुखबिर की सहायता से दो अभियुक्त गणों को उक्त मुकदमे से संबंधित स्कूटी के साथ कोरोना वायरस के दृष्टिगत संपूर्ण सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए साइरस पुत्र श्री पेरूमल थदानी निवासी 434 रेस कोर्स वैली अपार्टमेंट निकट पुलिस इन देहरादून 19 वर्ष, अमन ध्यानी पुत्र श्री एस.के ध्यानी निवासी शिवालिक व्यू ले नंबर 2 जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी 19 वर्ष। पूछताछ में बताया कि हम दोनों दोस्त हैं कुछ दिन पूर्व हम गुचुपानी में घूमने गए थे जहां हमने स्कूटी के पास चाबी गिरी हुई देखी स्कूटी में चाबी लगाई तो वह लग गई हो हमारे मन में लालच आ गया फिर हम लोग उस स्कूटी को लेकर घर आ गए घर में पकड़े जाने के डर से आज हम उसको छुपाने किमाड़ी जंगल में जा रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़े गए।
स्कूटी एक्टिवा 5G बिना नंबर प्लेट रंग सफेद, बरामद स्कूटी की कीमत 85000 रुपए लगभग बरामद हुये। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेश सिंह, कॉस्टेबल हेमराज,कांस्टेबल नरेश चौधरी।

3- अस्थमा की बीमारी से ग्रसित 70 वर्षीय बुजर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

थाना बसन्त विहार। आज एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा ITBP परिसर मे फांसी लगा लेने की सूचना थाना बसंत विहार पर प्राप्त हुई। सूचना पर थाना पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची तथा उक्त व्यक्ति को तुरन्त 108 के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया, जहॉ पर चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी प्राप्त हुई कि कलम सिंह नेगी पुत्र स्व0 गुमान सिंह नेगी निवासी म0न0 81 टाईप-1 ITBP परिसर सीमाद्वार देहरादून उम्र 70 वर्ष जो कि मूल रूप से पीपली कोटा, मवालस्यूं पौडी के रहने वाले है, जिनके द्वारा ITBP परिसर मे सडक किनारे स्थित पेड से रस्सी के सहारे फांसी लगाई है। मृतक की जामा तलाशी मे पहनी कमीज की जेब से एक सुसाईड मिला, जिसमे कलम सिंह नेगी द्वारा स्वयं के अस्थमा की बीमारी से ग्रसित होने तथा काफी दवाईयां खाने पर भी आराम न होने पर असहनीय घुटन व बैचनी होने के कारण अपनी मर्जी से आत्महत्या की बाते लिखी हुई है। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। मृतक कलम सिंह नेगी का पुत्र दिगम्बर सिंह नेगी ITBP प्रथम वाहिनी जोशीमठ मे हवलदार के पद पर तैनात है तथा उनका परिवार ITBP कैम्पस मे सरकारी आवास मे निवास करता है। मृतक का नाम व पता कलम सिंह नेगी पुत्र स्व0 गुमान सिंह नेगी निवासी म0न0 81 टाईप-1 ITBP परिसर सीमाद्वार देहरादून मूल- पीपली कोटा, मवालस्यूं पौडी उम्र 70 वर्ष।

4- पर्स स्नैचिंग/लूट में एक अभियुक्त(पेरोल पर रिहा ) गिरफ्तार व एक विधि विवादित किशोर पुलिस संरक्षण में, लूट की धनराशि आईडी कार्ड व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद

थाना प्रेम नगर। श्रीमती वंदना गिरी पत्नी शशिकांत गिरी निवासी त्रीहरी अपार्टमेंट, थाना नेहरू कॉलोनी ने थाना नेहरू कॉलोनी पर लिखित शिकायत की कि कल दिनाँक 08/07/2020 की शाम को बाजार जाते हुए मोथरोवाला रोड तरूण विहार के पास बाइक सवार तीन व्यक्तियों द्वारा धक्का देकर उनका पर्स, जिसमें उनका मोबाइल, आईडी, एटीएम कार्ड व कुछ पैसे थे, छीन लिया व मोटर साईकल से भाग गए। इस सूचना पर तत्काल उचित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उक्त घटना पर थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा घटना के आस पास लगे सीसीटीवी की जांच की गई, तथा इस प्रकार की घटना करने वालो के सबंध में पुलिस सूत्रों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, तथा आस पास के लोगो से भी जानकारी एकत्रित की गई, तो जानकारी मिली कि एक बाइक पर तीन लड़के इस रोड पर अक्सर देखे जाते हैं, और वह इधर उधर घूमते रहते उक्त सूचना पर उक्त संदिग्धो की गिरफ्तारी हेतु सादे वस्त्रों में 5 पुलिस कर्मियों को चिन्हित स्थानों पर लगाया गया, तथा ऐसे हुलिए व मोटर साईकल की तलाश प्रारम्भ की गई।
इसी क्रम में दिनाँक 09/07/20 पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राहुल को लुटे गए धनराशि, वादिनी के वोटर आईडी कार्ड सहित निरंजनपुर मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त राहुल ने पूछताछ मे अपने दो अन्य साथीयो के साथ मिलकर घटना करना बताया। पुलिस टीम द्वारा दोनों वांछित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। गिरफ्तारसुदा अभियुक्त से प्राप्त जानकारी व मुखबिर से सूचना के आधार पर आज घटना में शामिल एक विधि विवादित किशोर को पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लूट की धनराशि के साथ पकड़ा गया व विधि अनुसार पुलिस संरक्षण में लिया गया, बरामद धनराशी व मोटर साईकल को कब्जे पुलिस लिया गया,अभियुक्त राहुल को माननीय न्यायालय के समक्ष एवं विधि विवादित किशोर को बाल संरक्षण बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। अभियुक्त राहुल पुत्र डब्बू निवासी चमन पुरी दुर्गा मंदिर के पास थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 24 वर्ष, एक संरक्षण शुदा विधि विवादित किशोर, फारुख (वांछित) तथा इनसे लूट की धनराशी, वादिनी का आधार कार्ड, घटना मे प्रयुक्त मोरसाइकिल बरामद कर ली गयी।
अभियुक्त राहुल से पूछताछ की गई पूछताछ में अभियुक्त राहुल ने बताया कि वह कुछ दिन पहले लॉकडाउन के दौरान पैरोल पर फूटा था उसके साथ ही फारूक एवं एक नाबालिक साथी तीनों मिलकर काफी समय से नशे के आदि भी हैं एवं तीनों मोटरसाइकिल से जगह-जगह घूमकर पैदल घूमने वालों के पास मोबाइल छिनौती का काम करते हैं। पुलिस टीम में उप. नि. आशीष रावत, उप नि जयवीर सिंह, कानि. दीपप्रकाश, कानि. हितेश, का. आशीष एसओजी। ज्ञात हो कि अभियुक्त राहुल वर्तमान में थाना पटेल नगर से आर्म्स एक्ट के अभियोग में पैरोल पर बाहर आया हुआ है।

5- नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार/दुराचार का आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ़्तार

थाना रायपुर। कल दिनांक 9 जुलाई 2020 को एक महिला निवासी नालापानी चौक थाना रायपुर द्वारा थाना रायपुर आकर तहरीर दी कि मेरी नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष के साथ 28 जनवरी 2020 को विपक्षी गौतम पुत्र नाथूराम निवासी केवल बिहार थाना रायपुर द्वारा मेरी पुत्री को घर में अकेला देख कर उसके साथ बलात्कार किया एवं मेरी पुत्री को धमकी दी कि इस संबंध में यदि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा, परिवार वालों को बदनाम कर दूंगा। कुछ दिन पूर्व मेरी पुत्री के पेट में अचानक तेज दर्द होने लगा है एवं स्वत: ही उसका गर्भपात हो गया तो तब प्रार्थनी की उसकी पुत्री द्वारा अपने साथ घटित सारी घटना के संबंध में अवगत कराया गया।

तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में तत्काल विपक्षी के विरुद्ध मु अ स 142/2020 धारा 376 आईपीसी एवं 3/4 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त मामले की विवेचना महिला उपनिरीक्षक बबीता रावत के सुपुर्द की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी/एसएसपी देहरादून महोदय द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिए गए।
आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर महोदया एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय द्वारा,थानाध्यक्ष रायपुर महोदय के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गई।
गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 10 जुलाई 2020 को मुखबिर की सूचना पर रिंग रोड देहरादून से अभियुक्त गौतम पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम माणक थाना बेहट जिला सहारनपुर हाल निवासी केवल बिहार थाना रायपुर देहरादून उम्र 24 वर्ष को उक्त अभियोग में गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त गौतम उपरोक्त को समय से मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त गौतम पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम माणक थाना बेहट जिला सहारनपुर हाल निवासी केवल बिहार थाना रायपुर देहरादून।

पुलिस टीम में व. उप नि.अजय रावत थाना रायपुर, उप नि बबीता रावत, का. महेश उनियाल, म. कां. रचना।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *