देहरादून में आज प्रशासन तथा आज के कोरोना वारियर्स।

देहरादून में आज प्रशासन तथा आज के कोरोना वारियर्स

उत्तराखण्ड से  से अपने राज्यों को जाना चाहते हैं, तथा राज्य के ऐसे व्यक्ति जो अन्य राज्यों में नौकरी कर रहे हैं तथा ड्यूटी एवं अन्य आवश्यक कार्य हेतु निजी वाहन से जाना चाहते हैं तो…

देहरादून। दिनांक 08 मई 2020 (जि.सू.का)।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न श्रेणियों में पास हेतु प्राप्त आवेदन के क्रम में ई-पास जारी किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के ऐसे प्रवासी व्यक्ति जो अन्य राज्यों से आना चाहते हैं, अन्य राज्यों के व्यक्ति जो उत्तराखण्ड से  से अपने राज्यों को जाना चाहते हैं, तथा राज्य के ऐसे व्यक्ति जो अन्य राज्यों में नौकरी कर रहे हैं तथा ड्यूटी एवं अन्य आवश्यक कार्य हेतु निजी वाहन से जाना चाहते हैं तो वे
http://smartcitydehradun.uk.gov.in/e-pass
पर आवेदन कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में जो व्यवासायिक प्रतिष्ठान, दुकानें एवं वर्कशाप खुलें हैं वे अपने कार्मिकों को सामाजिक दूरी, मास्क पहनने एवं साफ-सफाई के मानकों को पूर्ण करते हुए कार्य स्थल पर बुला सकते हैं।

जनपद देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से विभिन्न जनपदों हेतु 46 बसों के माध्यम से कुल 1140 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजे गये, जिनमें जनपद चमोली हेतु 40 बसों के माध्यम से 981 व्यक्ति तथा अन्य राज्यों से आये हुए 159 प्रवासी व्यक्यिों को 6 बसों के माध्यम से उनके सम्बन्धित जनपदों को भेजे गये है, जिनमें  उत्तरकाशी  के 48, नैनीताल के 52, टिहरी के 26, तथा रूद्रप्रयाग के 25 तथा चमोली के 8 व्यक्ति शामिल हैं।

इसी क्रम में लेह लद्दाख के 18 व्यक्तियों को 2 बसों के माध्यम से उनके राज्य में भेजा गया।

गुड़गाव हरियाणा से आज विज्ञप्ति जारी किये जाने तक 11 बसों के माध्यम से 428 तथा मोहाली से 06 बसों के माध्यम से 182 व्यक्ति देहरादून जनपद में पंहुचने वाले हैं।

जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 34 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे  45 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ।

जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति, झण्डा बाजार, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, सत्य सांई सेवा संस्थान, शिल्पा प्रोडक्शन, सर्राफा मण्डल, कालिका मन्दिर समिति, स्काउट एवं गाईड द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 4821 व्यक्तियों को  भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, वरिष्ठ नागरिक 1, थाना पटेलनगर में 1200, पटेलनगर चैकी में 650, नेहरूकालोनी थाना में 500, थाना रायपुर में 400, इन्दिरानगर चैकी में 100, धारा चैकी में 1000, आराघर चैकी में 300, आईएसबीटी चैकी में 330, नगर निगम में 150, ब्रहा्रम्पुरी में 15, बल्लीवाला में 10, घंटाघर में 40, अजबपुर में 21, किशननगर में 8, मच्छी बाजार में 17, कौलागढ में 2,  पत्थरीबाग में 2, कचहरी रोड में 75, व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।

जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 2317 निराश्रित पशुओं जिसमें 1716 श्वान, 535 गौवंश एवं 66 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 1549 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी कोतवाली दून में 100, थाना कैन्ट में 100, थाना रायपुर में 300, थाना पटेलनगर में 300, थाना नेहरू कालोनी में 300, थाना डालनवाला में 120, तहसील मसूरी में 100, तहसील सदर में 5, थाना प्रेमनगर में 224 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।

जनपद के देहरादून क्षेत्र में 10 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 43 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 21 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 122.36 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित बीस बीघा, शिवा एन्कलेव ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिला पूर्ति विभाग द्वारा आजाद कालोनी में 41 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आजाद कालोनी में 967, तथा बीस बीघा ऋषिकेश में 471 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा आज कुल 1297 ली0 दूध विक्रय किया गया। आजाद कालोनी में 3 मोबाईल वैन के माध्यम से फल एवं सब्जियां उपलब्ध करवाई गयी।

कोविड-19 के संक्रमण के  दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 134 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 115, भोजन के लिए 5, राशन हेतु 10,  कृषि से सम्बन्धित 4 काॅल प्राप्त हुई।

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा स्पोर्टस कालेज रायपुर में अन्य जनपदों को जाने वाले 775 व्यक्तियों को  प्रशिक्षण दिया गया तथा मास्क भी वितरित किये गये।

प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 3237 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। आज मोबाईल एटीएम आजाद कालोनी, क्षेत्र में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही। जनपद में मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 703 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 7360 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।

लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर-
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
चर्चेस आक्सलरी फाॅर सोशल एक्शन, देहरादून
श्री सुशान्त अग्रवाल, निदेशक लाॅक डाउन अवधि में कन्टेन्मेंट जोन में स्थित महिलाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता हेतु 1700 सेनिट्री नेपकिन्स उपलब्ध कराये गये हैं।

कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
डाॅ0 एन.एस खत्री, मेडिकल सुपरीटेंडेंट /नोडल अधिकारी (कोरोना), दून मेडिकल कालेज देहरादून लाॅक डाउन अवधि में दिये गये दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।

देहरादून दिनांक 08 मई 2020 (जि.सू.का),  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है जनपद देहरादून में कोरोना पाजिटिव संक्रमित  कुल 34 व्यक्ति में से 13 व्यक्ति कोराना संक्रमण के कारण उपचाररत् थे, जिनमें से आज कुल 6 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं जिसमें 5 व्यक्ति दून मेडिकल कालेज से तथा 01 एम्स ऋषिकेश शामिल है। अतः वर्तमान में जनपद में 26 व्यक्तियों के स्वस्थ होने के फलस्वरूप 07 व्यक्ति उपचाररत् है। आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 27 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं तथा 35 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगिटिव प्राप्त है। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों हेतु विकासखण्डवार दैनिक सर्विलांस के आधार पर आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा कुल 455479 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य कर लिया गया है, जिनमें विकासखण्ड चकराता में 31326, विकासखण्ड डोईवाला में 63759, विकासखण्ड रायपुर में 199218, विकासखण्ड सहसपुर में 161176 शामिल हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 13 श्रमिकों जिन्हे जामिल उल उलूम मदरसा सहसपुर  में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा रिवाइस्ड कांउसिलिंग की गयी। आज कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु नियुक्त विभिन्न कार्मिकों को संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत 231 एन-95 मास्क, 2500 ट्रिपल लेयर मास्क, 50 पी.पी.ई. किट, 60 वी.टी.एम वाईल, 1502 सर्जिकल गलब्स, 7500 एक्जामिनेशन गलब्स तथा 312 सेनिटाइजर उपलब्ध कराये गये। कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 69 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *