अब चलेगा वुधवार और शनिवार को डेंगूँ को भगाने का अभियान : डीएम

अब चलेगा वुधवार व शनिवार को डेंगूँ के विरुद्ध अभियान : डीएम

देहरादून। जिलाधिकारी डा.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मानसून सत्र की शुरुआत होने वाली है और इसमें में डेंगूँ प्रकोप की सम्भावनाओं के मद्देनजर कल से पूरे जनपद में अभियान की शुरुआत करने की बात कहते हुये सभी से अपील की है कि कोविड19 के निर्देशों का पालन करते हुये सम्भावित डेंगू के विरूद्ध हमें सतर्क रहना और ये डेंगूँ का मच्छर न पनप पाये इसके लिए हम सभी को अपने अपने घरों व घरों के आसपास सफाई का पूरा ध्यान रखना है तथा गंदे पानी को जमा नहीं होने देना है।

उन्होंने यह भी कहा कि कल से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को प्रशासन सुबह 8ः30 से 9ः30 बजे तक बेंडिंग प्वाइंट्स, नर्सरी, मैकेनिक शाप् और कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों के आस-पास इसके विरुद्ध अभियान चलाया जायेगा। आप सभी लोग भी इस डेंगूँ मच्छर को पनपने न दें ताकि इस प्रकौप से भी हम सभी बचे रहें।
सुनिए जिलाधिकारी की अपील…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *