डीजीपी अनिल के रतूड़ी को सेवा निवृत्त होने पर भावभीनी विदाई व आईपीएस अशोक कुमार कुमार ने 11वें डीजीपी के रूप में संभाला कार्यभार

डीजीपी अनिल के रतूड़ी को सेवा निवृत्त होने पर भावभीनी विदाई व आईपीएस अशोक कुमार कुमार ने 11वें डीजीपी के रूप में संभाला कार्यभार

देहरादून। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी आज सेवानिवृत्त हो गए। पुलिस लाइन में भव्य परेड के दौरान उन्हें पुलिस कर्मियों की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में कई ऐसे मौकेभी आए जब डीजीपी रतूड़ी भावुक हो उठे। पुलिस परेड में उन्हें शानदार  सलामी भी दी गई।

अनिल रतूड़ी 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद अशोक कुमार ने राज्य के नए डीजीपी के रूप में  कार्यभार संभाल लिया।   डीजीपी रतूड़ी की विदाई परेड में हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे।

सेेवानिवृत्त हो रहे डीजीपी अनिल रतूड़ी ने अपने विदाई समारोह में कहा कि व्यक्ति हो या अधिकारी, अकेला कुछ नहीं कर सकता। लक्ष्य प्राप्ति के लिए टीम वर्क का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि साल 2000 में वे ओएसडी के रूप में उत्तराखंड आए थे और वे डीजीपी जैसा महत्वपूर्ण पद यदि संभाले रहे हैं तो इसमें पूरे पुलिस बल की टीम स्प्रिट का ही योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड  पुलिस के सिपाही और दारोगा बहुत शालीन, सभ्य, मानवीय व प्रोफेशनल तौर पर दूसरे राज्यों की पुलिस के मुकाबले बहुत आगे हैं। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस को देश का सबसे बेहतरीन पुलिस बल करार दिया। रतूड़ी ने कहा कि कोरोना महामारी के बड़े खतरे के बीच भी राज्य पुलिस ने शानदार काम किया है। डीजीपी ने अलग उत्तराखंड राज्य बनने के बाद हुए विकास कार्यों को भी गिनाया। साथ ही नए डीजीपी अशोक कुमार को भी बधाई दी।

इससे पहले पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था रहे अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड स्थापना से लेकर अब तक पुलिस महानिदेशक अनिल के रतूड़ी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनका नाम पुलिस के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।डीजीपी के रूप में श्री रतूड़ी ने उत्तराखंड पुलिस को दक्ष बनाया। उनके नाम पर कई बड़ी उपलब्धियां हैं। उन्होंने कई सफल अभियान चलाए जिन्हें आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा। इस दौरान उत्कृष्ट सेवाओं के लिए हेड कांस्टेबल विनोद प्रकाश डबराल और हाल ही में हुई प्रतियोगिता में प्रदेश में पहला और देश में दूसरा स्थान पाने वाली हेड कांस्टेबल सुषमा रानी पीएसी को सम्मान पत्र भेंट किया गया।

परेड का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, सीओ सिटी शेखर सेवा पल्लवी त्यागी ने किया। सबसे पहले पुलिस महानिदेशक ने परेड का निरीक्षण करते हुए जवानों की सलामी ली। परेड में ट्रैफिक पुलिस, नागरिक पुलिस बल, पुलिस पीएसी वाहिनी, आईआरबी, फायर ब्रिगेड, सीपीयू की टुकड़ी शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *