निजी लैब कार्य करते हुए तत्काल रियल टाइम एन्ट्री करें : डीएम आशीष श्रीवास्तव, IAS

 निजी लैब कार्य करते हुए तत्काल रियल टाइम एन्ट्री करें : डीएम आशीष श्रीवास्तव, IAS

देहरादून (जि.सू.का)। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निजी लैब्स जिनमें लाल पैथोलाॅजी कनिष्क चिकित्सालय, मैट्रो, अजीम प्रेमजी फांउडेशन के प्रबन्धकों एवं चिकित्सकों को आईसीएमआर की गाईडलाइन्स में वर्णित प्राविधानों के अुनसार कार्य करते हुए तत्काल रियल टाइम एन्ट्री की जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त लैब्स प्रबन्धकों/ चिकित्सकों से वार्ता कर आतिथि तक प्राप्त किये गये सैम्पल्स की स्पष्ट रिपोर्ट उपलब्ध करायें। साथ ही सैम्पल प्राप्त करते समय समय सम्बन्धित व्यक्ति का स्पष्ट विवरण यथा मोबाइल नम्बर एवं घर का पूर्ण पता अंकित करवाया जाय ताकि सम्बन्धित व्यक्ति की निगरानी की जा सके। उन्होंने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्रान्तर्गत बनाये गये कन्टेंनमेंट जोन अन्तर्गत प्राइमरी कान्टेक्ट (हाईरिस्क व्यक्तियों) की अनिवार्यतः सैम्पलिंग करवायें तथा अपने क्षेत्रान्तर्ग सैम्पलिंग भी बढायें। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सतर्क रहते हुए मास्क का उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवाने तथा सार्वजनिक सेवाओं के वाहनों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डेथ आॅडिट की जांच कर स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को आयुष मंत्रालय के निदेर्शों के अनुसार सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही काड़े का उपयोग करवाया जाय।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 72-डी नेशविला रोड, 12 जवाहर कालोनी गढी, एवं तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम भीमावाला, में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 3 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
इसके अतिरिक्त नगर निगम-देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित पार्क रोड निकट वण्डरलैण्ड एकेडमी, 67 हेमकुंज कालोनी निकट आई0एम0ए0 ब्लड बैंक चकराता रोड, एकता विहार लेन नम्बर-4 ग्राम आमवाला तरला, आर्डिनेंस फैक्ट्री क्वार्टर रायपुर, आफिसर्स कालोनी रेसकोर्स मन्दिर, 01 टीचर्स कालोनी गोविन्दगढ, मोहकमपुर कला (कालिका विहार) माजरीमाफी, इंजीनियर एन्कलेव में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप उक्त 8 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों का 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया। सर्विलांस के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण नही पाये गये तथा मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर उक्त 08 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 224 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 14497 हो गयी है, जिनमें कुल 11477 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 2633 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 1681 सैम्पल भेजे गये।
जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है आज जनपद में कुल 1863 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया तथा अब-तक कुल 80895 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा जनपद अन्तर्गत 26416 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया।
जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 127 व्यक्तियों का चालान किये गये। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कन्टेंनमेंन्ट जोन क्षेत्र 07 वाहनों के माध्यम से 59 क्विंनटल फल-सब्जी वितरित की गयी।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम टीम द्वारा नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित माजरा क्षेत्र में डेंगू-मलेरिया नियंत्रण हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया। टीम द्वारा घर-घर भ्रमण कर लोगों को डेंगू एवं मलेरिया के प्रति जागरूक किया गया। टीम द्वारा क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ लगातार विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया जा रहा है तथा मच्छर का लार्वा पाए जाने पर उसे मौके पर ही नष्ट किया जा रहा है।
वीडियो कान्फ्रसिंग के अंत में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों निर्देशित किया कि बिना लाईसेंस के संचालित हो रही मीट की दुकानों पर कार्यवाही करते हुए ऐसी दुकानें तत्काल बन्द करायें। इसके अतिरिक्त उन्होंने खनन पर भी विशेष ध्यान रखते हुए अवैध खनन पर रोक लगाने तथा जल जीवन मिशन कार्य 9 नवम्बर तक अन्य विभागोें सामाजस्य स्थापित करते हुए शत् प्रतिशत् लक्ष्य पूर्ण करना सुनिश्चित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *