दोपहर के बाद खबरें इधर उधर की हैं छोटी, किन्तु महत्वपूर्ण

दोपहर के बाद खबरें इधर उधर की हैं छोटी, किन्तु महत्वपूर्ण

CBSE कक्षा 10 वीं और 12 वीं कक्षा के बचे हुए पेपर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होंगे : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक।

दिल्ली- भारत सरकार :
रेलवे ने 222 विशेष ट्रेन चलाईं, 2.5 लाख लोगों को वापस घर भेजा।

विदेश से भी लोगों को वापस लाया जा रहा है: HMO*
सभी यात्रियों को #Arogya Setu App डाउनलोड करना होगा।

केवल बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी, गंतव्य स्थान पर पहुंचने पर सभी की जांच की जाएगी।

14 दिन के क्वारंटीन के बाद दोबारा जांच की जाएगी।

विदेश मंत्रालय यात्रियों की सूची संबंधित राज्यों के साथ साझा करेगा।

भारत से विदेशी यात्री भी अपने देश जा सकेंगे बशर्ते उनका देश आने की इजाजत दे।

आईएनएस जलाश्व मालदीव से 700 भारतीयों को लेकर देश पहुंचेगा।

यात्राओं के दौरान राष्ट्रीय दिशा निर्देशों का पूर्णत: पालन करना होगा।

29 जिलों में पिछले 21 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3390 नए मामले सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत हुई और 1273 लोग ठीक हुए हैं।

कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ रही है।

216 जिलों में कोई मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है।

46 जिलों में पिछले सात दिनों से कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।

21 अस्पतालों में प्लाज्मा थेरेपी के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दी गई है।

हर तीन में से एक संक्रमित मरीज ठीक हो रहा है।

कैलाश मानसरोवर यात्रा अब आसान हो जाएगी। यात्रियों को कम पैदल चलना पड़ेगा, यात्रा करने में पहले के मुकाबले 6 दिन कम लगेंगे। उत्तराखंड के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर बीआरओ ने लिपुलेख दर्रे से पांच किलोमीटर पहले तक सड़क तैयार कर ली है। यह सड़क सामरिक लिहाज से भी अहम है।

देहरादूनः सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सहकारिता विभाग और नाबार्ड के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डॉ. रावत ने अधिकारियों से सहकारी बैंकों की ओर से पिछली वित्तीय वर्ष में वितरित की गई फसली ऋण की समीक्षा की. इस वित्तीय वर्ष में राज्य और जिला सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों को 2,000 करोड़ रुपये का ऋण आवंटित करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया।

देहरादून में शराब प्रमियों की लंबी कतारें गिने-चुने लोगों की संख्या तक सिमट गई है. शराब कारोबारी इसके पीछे की वजह लोगों द्वारा पर्याप्त स्टॉक खरीदना मान रहे हैं. शराब दुकान के सेल्समैन ने बताया कि पहले दिन लोगों ने पूरी पेटियां खरीदीं और लाइनें भी बेहद लंबी थीं. अब सीमित संख्या में ही लोग आ रहे हैं।

 

हरिद्वार: लॉकडाउन के बीच हरिद्वार में एक अलग तरह का मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति खुद को अधिकारी बताते हुए हरिद्वार के तमाम राशन डीलरों को उगाही के लिए फोन कर धमकी दे रहा है. शहर कोतवाली क्षेत्र में तमाम राशन डीलरों के पास कोई शख्स फोन कर लाखों की रकम मांग रहा है और पैसे ना मिलने पर लाइसेंस कैंसिल करने की धमकी दे रहा है. फोन करने वाला शख्स खुद को विभागीय अनुमंडल अधिकारी बता रहा है. धमकी भरे कॉल्स के बाद राशन डीलरों ने हरिद्वार शहर कोतवाली में आरोपी शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

स्वामी रामदेव की पतंजलि योगपीठ लॉकडाउन के माहौल को देखते हुए घर में कैद हुए लोगों के लिए फल और सब्जियों की होम डिलीवरी करवाने की सुविधा देने जा रही है।

पहले योग और प्राणायाम से देश को सुबह जल्दी उठाया और फिर दवाइयों के कारोबार में योग गुरु स्वामी रामदेव ने हाथ आजमाया. अब स्वामी रामदेव की पतंजलि योगपीठ लॉकडाउन के माहौल को देखते हुए घर में कैद लोगों के लिए फल और सब्जियों की होम डिलीवरी की सुविधा देने जा रही है।

नैनीताल: हल्द्वानी नेशनल हाई-वे पर खून से लथपथ हालत में नेपाली मूल का एक व्यक्ति 20 फीट गहरी खाई में पड़ा हुआ था. वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने तत्काल इसकी सूचना 108 को दी. सूचना मिलते ही 108 के साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची।

रामनगर में पीएसी के जवान कोरोना के चलते में ड्यूटी पर तैनात हैं. वहीं, पीएसी के जवानों ने कंमाडर विजय विक्रम के नेतृत्व में ड्यूटी के साथ-सात अपने वेतन से 500 से ज्यादा गरीब व जरूरतमंद परिवारों की मदद की. जिसके बाद पीएसी के जवानों की सराहना हो रही है।

मसूरी: पहाड़ों की रानी में 16 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. फार्मासिस्ट अखिलेश रावत ने बताया कि 16 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया, जिसमें से 6 दिल्ली, 1रुड़की, 3 सहारनपुर, 4 बिजनौर और 2 नजीबाबाद से मसूरी आए थे. उन्होंने कहा कि 16 लोगों को होम क्वारंटाइन कर 14 दिन तक घर में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

ऋषिकेश: खाना खिलाया नहीं और बिल थमा दिया चार लाख का. जी हां, कुछ ऐसा ही नरेंद्रनगर विकासखंड के डॉक्टरों की टीम के साथ हुआ है. दरअसल, 70 डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी मुनिकीरेती क्षेत्र में लगाई गई है. इन डॉक्टरों की टीम के रहने और खाने के लिए इंतजाम गढ़वाल मंडल विकास निगम के गंगा रिजॉर्ट में किया गया हैं, वही निगम प्रबंधन ने डॉक्टरों को करीब चार लाख रुपए का बिल थमा दिया है. जबकि, डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने खाना रिजॉर्ट में खाया ही नहीं।

ऋषिकेश: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मुनि की रेती पुलिस ने 6 विदेशियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की है जबकि, रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, सभी विदेशी नागरिक रेस्टोरेंट में बिना सोशल डिस्टेंसिंग के एक साथ बैठकर चाय नाश्ता कर रहे थे।

रुड़की के टोडा कल्याणपुर गांव में लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में 25 के खिलाफ नामजद और 200 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज किया है. इसके साथ ही सेना की ओर से अलग-अलग तहरीर पर दो मुकदमे ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज कराए गए हैं. इसमें से सात नामजद और 500 अज्ञात हैं. वहीं ग्रामीणों की तहरीर पर सेना के 4 जवानों समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

रुद्रपुर: लॉकडाउन में कांग्रेस नेताओं को राशन पर राजनीति करना भारी पड़ गया है. पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सभी लोग तहसील परिसर में धरना दे रहे थे. कांग्रेस का आरोप था कि जिला प्रशासन बीजेपी नेताओं के दबाव में राहत सामग्री का वितरण कर रहा है. इस वजह से जरूरतमंदों तक राशन नहीं पहुंच रहा है. इसी को लेकर बुधवार को कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा के साथ राहुल गांधी यूथ बिग्रेड के पूर्व प्रदेश सचिव बंटी पपनेजा भारी संख्या में भीड़ लेकर तहसील पहुंच गए और धरने पर बैठ गए।

BSF के 30 और जवानों में कोरोना की पुष्टि।

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की।

दिल्ली पुलिस के अब तक 102 जवान कोरोना संक्रमित, इलाज के बाद 20 हुए ठीक।

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने उतारे 4 उम्मीदवार।

कोलकाताः भारतीय संग्रहालय में तैनात कोरोना संक्रमित CISF जवान की मौत।

दिल्लीः लक्ष्मी नगर के कैट्स एम्बुलेंस सेवा 102 के दफ्तर में 45 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव।

ढाई लाख से ज्यादा लोग स्पेशल ट्रेनों से अपने राज्य लौटे: गृह मंत्रालय।

विदेश से आने वाले लोग अपने खर्च पर क्वारनटीन में रहेंगे: गृह मंत्रालय।

हल्द्वानी-
एस ओ बनभूलपुरा सुशील कुमार ने एंबुलेंस से तस्करी का किया पर्दाफाश।

20 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, दूसरा तस्कर फरार

लॉक डाउन में ये तस्कर एंबुलेंस से करते थे स्मैक तस्करी

पकड़ा गया तस्कर दानिश बरेली रोड गौजाजाली का रहने वाला है

पुलिस ने एंबुलेंस सहित स्मैक को लिया कब्जे में

पुलिस दूसरे फरार तस्कर की तलाश में जुटी।

उत्तराखंड :-

एक बार फिर कोरोना के मामलों में हुई 2 की वृद्धि : संख्या पहुँची 63

देहरादून। उत्तराखंड के आज के हेल्थ बूलेटिन के अनुसाल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में वृद्धि हो गयी है।

5 बजे के हेल्थ बुलेटिन में कोरोना के 2 नये मामले सामने आने की बात कही गयी हैं। इनमे से एक हरिद्वार व दूसरा उधमसिंह नगर में सामने आया हैं। इनकी टेस्प रिपोर्ट क्रमशः एम्स ऋषिकेश और हल्द्वानी से आई थी।

इससे पूर्व 2 बजे के हेल्थ बुलेटिन में 6 कोरोना संक्रमित मरीजो के ठीक होना बताया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *