दून मेडिकल के आईशोलेशन वार्ड चार घंटे से बिना लाईट के : मरीजों की जान खतरे में

कोरोना उत्तराखंड : आज 60 नये पाजिटिव से अब हुये कुल 1145, 1 और के साथ 10 मौते अब तक

दून मेडिकल के आईशोलेशन वार्ड चार घंटे से बिना लाईट के : मरीजों की जान खतरे में

देहरादून। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है, और शासन प्रशासन होम क्वारंटीन के नाम पर एक सुनियोजित खेल खेल कर कोरोना संक्रमितों को इन्स्टीट्यूशनल अथवा आईशोलन क्वारंटीन न कराकर पल्ला झाड़ रहा है जिससे कोरोना संक्रमित अब स्वयं मानसिक शोषण और उत्पीड़न के शिकार होते जा रह है, ये मैं नहीं बल्कि वे भुक्तभोगी अपनी आप बीती सुनाते हुये दर्द बयां कर रहें हैं। एक दर्द बिल्कुल ताजा और प्राप्त हुआ है जिसके अनुसार TSR सरकार की पोल खुल रही है।

ज्ञात हो कि दून मेडिकल कालेज जिसे कोविड अस्पताल बनाया गया है उसमें आज समाचार लिखे जाने से लगभग चार घंटे पहले से आईसीयू आईशोलेशन वार्ड में बिजली न होने के कारण कोरोना मरीजों की जान को खतरा बन पडा़ है और अस्पताल प्रशासन जो कोरोना यौद्धा के नाम पर वाहवाही लूट चुका है, वह टालमटोल कर मरीजों को लारे लप्पे दे रहा है। इसका कारण कुछ और नहीं बल्कि कोरोना संक्रमितो से दूर रहने वाले अधिकारी और सत्ता व शासन में बैठे आला खुद मोबाईल में लगी रिंग टोन को न मानकर कि हमें बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं, का अनुपालन न करके पर उपदेश कुशल बहुतेरे जमीनी हककीत का अचानक जायजा लिये बिना सभी काम आनलाईन ही चला रहे हैं।

ज्ञात हो कि आज राज्य में आज 60 नए कोरोना के मामले मिले। जिसके साथ उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 1145 पहुंच गया है। राज्य में अब 845 एक्टिव केस हैं।
आज दोपहर के उत्तराखण्ड हेल्थ बुलेटिन 2 बजे के अनुसार संक्रमित- देहरादून – 35, नैनीताल – 10, टिहरी गढ़वाल – 10, पौडी गढ़वाल – 04 व उत्तरकाशी में– 01 हो गयी है।

जबकि उत्तराखण्ड में अबतक 10 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु भी हो चुकी है।

ज्ञात हो कि देहरादून में अब कुल 258 केस हो गए हैं, जिससे नैनीताल 308 मामलों के होने से राजधानी दूसरे नम्बर पर है। टिहरी गढ़वाल 101 केस के साथ तीसरे नम्बर पर तथा पौढी़ 42 पर और उत्तरकाशी 22 पर है वहीं रुद्रप्रयाग उत्तराखण्ड का एकमात्र जिला हैं जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या दहाई से कम है। रुद्रप्रयाग में अभी 08 मामले हैं।

उत्तराखण्ड में जिलेवार कोरोना में गढ़वाल के देहरादून में कोरोना मरीजों की संख्या 258 जिनमें हो गयी , हरिद्वार में कोरोना मरीजों की संख्या 86, पौड़ी गढ़वाल में कोरोना मरीजों की संख्या 42, उत्तरकाशी में कोरोना मरीजों की संख्या 22, चमोली में कोरोना मरीजों की संख्या 25, टिहरी गढ़वाल में कोरोना मरीजों की संख्या 101, रुद्रप्रयाग में कोरोना मरीजों की संख्या 08 एवं कुमाऊँ मण्डल के नैनीताल में कोरोना मरीजों की संख्या 310, उधमसिंहनगर में कोरोना मरीजों की संख्या 83, अल्मोड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या 63, बागेश्वर में कोरोना मरीजों की संख्या 21, पिथौरागढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 28
चंपावत में कोरोना मरीजों की संख्या 33 हो गयी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *