खबरें तो छोटी, पर हैं महत्वपूर्ण

खबरें तो छोटी, पर हैं महत्वपूर्ण

इधर उधर से इधर उधर की?

दिल्ली:गोल मार्केट में एक शराब की दुकान के बाहर लोगों की काफी भीड़ दिखी।पुलिस लोगों को यहां से हटा रहे हैं क्योंकि सरकार ने इसके लिए ई-टोकन जारी किया है इस टोकन के जरिए ही अब लोग शराब खरीद सकेंगे।शराब की दुकानों पर भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया गया ताकि सामाजिक दूरी बनी रहें।

गाजियाबाद : निवासी #IAS रानी नागर का इस्तीफा हरियाणा सरकार ने नामंजूर किया, कैडर बदलने पर दे सकता है मंजूरी, आईएएस रानी नागर के परिवार का कहना है इस्तीफा नामंजूर करना या केडर बदलना इंसाफ नही, हमे इंसाफ चाहिए।

सहारनपुर : थाना मंडी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने पांच घरों में छापेमारी कर कई सौ क्विंटल मांस किया बरामद, घरों के अंदर जानवरों को काटकर मांस बेचने का बड़े स्तर पर चल रहा था गोरखधंधा, थाना मंडी क्षेत्र के मोहल्ला झोटेवाले का पूरा मामला।

लखनऊ : CM योगी ने प्रवासी राहत मित्र एप का किया लोकार्पण, ऐप के द्वारा अन्य प्रदेशों से उत्तर प्रदेश में आने वाले प्रवासी नागरिकों का डाटा होगा कलेक्ट, सरकारी योजना का लाभ व उनके स्वास्थ्य की निगरानी एवं विशेषकर उनके कौशल के लायक भविष्य में नौकरी प्रदान करने में सहयोग करेगा ऐप।

दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैलाश मानसरोवर के लिए लिंक रोड का उद्घाटन किया। इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी मौजूद रहे।

भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान पंजाब में दुर्घटनाग्रस्त.

चंडीगढ़ : भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान पंजाब के होशियारपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान MiG-29 था. जानकारी के मुताबिक, विमान का पायलट सुरक्षित है।

टिहरी: प्रतापनगर की जनता का अब सालों पुराना इंतजार खत्म होने वाला है. गुरुवार को टिहरी झील के ऊपर बने डोबरा-चांठी पुल पर ट्रायल के तौर पर सामान से लदा यूटिलिटी वाहन चलाया गया. डोबरा-चांठी पुल पर वाहन चलता देख प्रतापनगर के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था।

काशीपुर: केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोना वायरस महामारी के संकट के समय में गरीब और मजदूर तबके के लोगों को राशन उपलब्ध करा रही हैं. लेकिन ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में सैकड़ों लोगों को अधिकारियों की लापरवाही के चलते राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. आलम यह है कि गरीब लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है. सैकड़ों लोग सरकार से आने वाली मदद का इंतजार कर रहे हैं।

रुड़की: शहर में गंगनगर के आधा दर्जन से अधिक घाट डेथ प्वाइंट साबित हो चुके हैं, जहां हर महीने कई लोग डूबते हैं. इन डूबते लोगों को बचाने के लिए रुड़की में एक फरिश्ता भी है, जो नहर में डूबते हुए इंसानों से लेकर जानवरों की जान निस्वार्थ भाव से बचाता है. इस शख्स का नाम है मोनू.
मोनू अभीतक सैकड़ों लोगों की जिंदगी बचा चुका है. मोनू ने कई बेजुबान जानवरों को गंगनहर की तेज लहरों से निकालकर नया जीवन दिया है. बदकिस्मती से इस वाटर वॉरियर की आजतक किसी समाजसेवी संस्था या सरकारी मुलाजिमों की ओर से कोई हौसला अफ़ज़ाई नहीं की गई. हर साल कांवड़ यात्रा के दौरान गंगनहर में डूबने वाले लोगों के लिए मोनू किसी फरिश्ते से कम नहीं होता है.मोनू रुड़की में गंगनहर के समीप झुग्गी झोपड़ी में अपने परिवार के साथ रहता है. वहीं पर उसकी चाय की दुकान है. चाय की दुकान से उसके परिवार का भरण-पोषण होता है।

टिहरी एसएसपी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

टिहरी: चंबा थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा पर अपनी गाड़ी से मरीज को ले जा रही महिला के साथ बदसलूकी करने का आरोप है. इस मामले से जुड़ा हुआ एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों ने डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार से थाना प्रभारी शर्मा की शिकायत है. डीजी अशोक कुमार ने टिहरी एसएसपी को जांच के आदेश दिए हैं।

निजी एम्बुलेंस संचालकों ने खूब काटी चांदी

एक तंत्र ऐसा भी जिसने लॉकडाउन के दौरान लोगों की मजबूरियों का खूब फायदा उठाया और जमकर चांदी काट रहा है. इसे आप आसान शब्दों में प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों का गिरोह कह सकते हैं. लेकिन इस पूरे चक्रव्यूह में ताज्जुब वाली बात ये है कि इन प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों के ऊपर किसी भी तरह की कोई मॉनिटरिंग अब तक नहीं है और न ही यह कोई ऑर्गेनाइज संगठन है।

देहरादूनः कोरोना महामारी के चलते विभिन्न शिक्षण संस्थाओं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. लेकिन, अब उत्तराखंड NIT (National institute of Technology) ने अपने 893 छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की व्यवस्था बनाई है. इसके तहत एनआईटी में 14 मई से ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू होंगी. जो आगामी 22 मई तक चलेंगी।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 54 नए मामले सामने आए हैं और 3 मौतें हुई हैं। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,887 हो गई है। अब तक कुल 842 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 41 हो गया है: राज्य #COVID19 नोडल ऑफिसर।

लॉकडाउन के पहले कोरोना घातक बीमारी नहीं थी, लॉकडाउन के बाद ये लोगों के दिमाग में घातक बीमारी हो गई है। ये 1% लोगों के लिए घातक है। अगर हम लॉकडाउन को हटाना चाहते हैं तो हमें डर के माहौल को मिटाना ही पड़ेगा। नहीं तो आप सब कुछ खोल दो कोई बाहर नहीं आने वाला: राहुल गांधी।

जमातियो के खिलाफ बोलने पर Gujarat Police ने जैन मुनि सूर्यसागर जी पर दर्ज की FIR. गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश।

यूपी समेत कुछ राज्यों में फिजिकल डिस्टेंसिंग की बजाए सोशल डिस्टेंसिंग और सामाजिक दूरी जैसे शब्द के इस्तेमाल को चुनौती दे रहे याचिकाकर्ता पर SC ने 10 हज़ार रुपए जुर्माना लगाया। याचिकाकर्ता शकील कुरैशी का कहना था कि यह शब्द अल्पसंख्यकों से भेदभाव करने वाला है।

SC ने कहा – सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए राज्य शराब की सीधी बिक्री की बजाए होम डिलीवरी जैसे उपाय पर विचार करें।
याचिका में शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ का हवाला दिया गया था। इससे स्वास्थ्य को खतरे की बात कही गई थी। SC ने आदेश पारित करने से मना किया। कहा- राज्य विचार करें

लॉकडाउन में प्राइवेट कालेज के छात्रों को फ़ीस देने में छूट दिलाने की मांग पर सुनवाई से SC ने मना किया। कहा- अगर फ़ीस नहीं मिलेगी तो कालेज कैसे चलेगें? अपने स्टाफ़ को वेतन कैसे देंगे?

फीस में संतुलन मांग रहे याचिकाकर्ता से SC ने से संबंधित यूनिवर्सिटी के सामने बात रखने को कहा।

लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए सेना बुलाने की मांग पर SC ने सुनवाई से मना किया। याचिकाकर्ता से कहा- आप याचिका वापस लीजिए। यह सरकार पर छोड़ दीजिए कि सेना कहां भेजनी है।

मुंबई के रहने वाले कमलाकर शेनॉय की याचिका ने यह याचिका दाखिल की थी।

कैलाश मानसरोवर यात्रा अब आसान हो जाएगी। यात्रियों को कम पैदल चलना पड़ेगा, यात्रा करने में पहले के मुकाबले 6 दिन कम लगेंगे। उत्तराखंड के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर बीआरओ ने लिपुलेख दर्रे से पांच किलोमीटर पहले तक सड़क तैयार कर ली है। यह सड़क सामरिक लिहाज से भी अहम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *