कल राजधानी के चमन विहार में मिले कोरोना पाजिटिव मरीज क्या साबित हो सकता कोरोना कैरियर ? रहस्य में सवाल ओर सवाल में उलझते सवाल !

कल राजधानी के चमन विहार में मिले कोरोना पाजिटिव मरीज क्या साबित हो सकता कोरोना कैरियर? रहस्य में सवाल और सवालों में उलझते सवाल!

एक ओर कोरोना वारियर्स ने युद्ध करके जीजान से इसे हराने की ठान रखी है और वहीं हमारे लोक प्रिय प्रधानमंत्री के फार्मूले कि सावधानी हटी और …! तथा कोरोना स्वयं नहीं आता है…! परिणाम स्वरूप देश में सम्मान की ब्यार और वहीं आज 45 दिन बाद भी कोरोना कैरियर्स का सम्मान होना…..?

देहरादून। गत दिवस राजधानी दून सहित माजरा – चमन विहार गली न.11 को आज किस किस की चूक या लापरवाही से कंटेनमेंन जोन की त्रासदी झेलनी पड़ रही है उसका परिणाम तो समय और प्रशासनिक व शासन की व्यवस्था ही अब बतायेगी। वैस कल से आज तक कोरोना अपडेट इस प्रकरण में अभी तक उजागर न होने से भी प्रश्नों की कतार लम्बी हो रही है!

ज्ञात हो कि कल दोपहर एकाएक मचे हड़कम्प के पश्चात 65 वर्षीय कैंसर पीडित बुजुर्ग खान साहब (नजर अहमद) व उनके सहवाहक बने और दिल्ली तक साथ गये और आये 30 वर्षीय बेटे व घर वापसी पर साथ रही 51 वर्षीय पत्नी और 29 वर्षीय बेटी के भी कोरोना पाजिटिव होने की शंका को नकारा नहीं जब तक इनकी जाँच रिपोर्ट न आ जाए। पिता पुत्र को रिशीकेष एम्स और पतनी व बेटी को दून अस्पताल कोविड में आइशोलेट किया जाना भी बताया जा रहा है।

उल्लेखनीय तो यह भी है कि कल से अभी तक ठीक प्रकार से उक्त सम्बंधित मकान और गली को सैनेटाइज्ड भी नहीं किया गया है। शायद इसी ओवर कान्फीडेंस और लापरवाही का ही नतीजा रहा होगा कि कोरोना पाजिटिव दिल्ली से देहरादून सीमाओं को पार करते हुये कितनी आसानी से राजधानी में मात्र एक मेडिकल इमरजेंसी के पास से धड़ल्ले से कोरोना कैरियर के रूप में आ गया।

उल्लेखनीय तो यहाँ यह भी है कि उक्त के कोरोना पाजिटिव  होने की जानकारी 29-4-20 को दिल्ली में हो जाने के पश्चात 30-4-20 से 1-5-20 और फिर 2-5-20 तक की पूरी चेन व सीक्वेन्स की सही पड़ताल और उसके उपाय क्या और कैसे इस व्यवस्था में उचित प्रकार हो सकेगी, विचारणीय बिन्दु है। क्या इस कोरोना कैरियर से इन बुजुर्ग का सेना में दामाद जो मेजर है अछूता रह गया होगा, आदि आदि सवालों से उभरे सवाल और उत्तर तलाशने आवश्यक सा बन गया है!

दलीलों और एक्सक्यूज तो इस मामले में भी बहुत हों सकते हैं किन्तु क्या उत्तराखंड सरकार व शासन एवं पुलिस अथवा जानकर छिपाने वाले इस कोरोना कैरियर सहित दिल्ली तक के दोषियों के विरुद्ध होगी या फिर…!

प्रस्तुत है प्राप्त हुआ कुछ विवरण :-

——————-

Information regarding covid positive patient Border Cross
Name- Nazar ahmad
Occupation- Shopkeeper (Grocery Shop)
Address- Khan House , Lane no-11, Chaman vihar,Dehradun.

……

Condition – Stable
Diagnosis- Diagnosed a case of Pancreatic cancer, Covid 19 status positive on dated 01.05.2020
Brief history according to Son in law named-Maj. Aman

28.04.2020 to 30.04.2020-
went to appollo hospital delhi for check up ( Got pass for border cross)
Diagnosed there a case of pancreatic cancer also he was tested for Covid -19
on dated 29.04.2020.Report came positive on dated 30.04.2020.

30.04.2020-01.05.2020- Returned home to Dehradun

Present location- At his own house (Home Quarantine)

Close contacts-
1 Zaid (son)- 30/M
2 Angueen (Daughter)-29/F
3 Samsha ( Wife)-51/

 

Travel history in Past 28 Days-
1 Visited ISBT Reliance trend store 25 days back
2 To Delhi on 28.04.2020 for health checkup
3 Visited a mosq kamla palace

—————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *