विश्व के हीरा बाज़ार में अरुण भाई की लोकप्रियता अनमोल : हार्दिक हुँड़िया

विश्व के हीरा बाज़ार में अरुण भाई की लोकप्रियता अनमोल : हार्दिक हुँड़िया

स्मृति में कल बंद रहेगा हीरा व्यापार

मुम्बई। हीरा बाज़ार के महाराजा अरुण मेहता की अचानक संसार से विदाई से विश्व का हीरा बाज़ार स्तब्ध है।

पहली बार भारतीय हीरा बाज़ार में ऐसा हुआ है कि कल पूरे देश में हीरा व्यापार बद रहेगा और एक्सपोर्ट भी नही होगा।

कल हुये अरुण भाई के निधन से सभी हीरा व्यापारीओ नेउनके सम्मान व स्मृति में निर्णय किया है हीरे बाज़ार की हर तकलीफ़ में खड़े रहने वाले अरुण भाई मेहता के मान में कोई भी हीरा व्यापारी। कल व्यापार नहीं करेगा ये बात कहते हुए डाइमंड एक्स्पर्ट हार्दिक हुँड़िया कहते है की अरुण भाई की लोकप्रियता इंटर्नेशनल मार्केट में भी खासी है । कल सूरत और मुंबई जो दोनो हीरा मार्केट के मुख्य बाजार है, हीरे व्यापार के मथक वो दोनो मार्केट बंद है।

मुंबई में भारत डाइमंड बुर्श, द जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल , द मुंबंई डायमंड मर्चेंट एसोशिएशन जैसी कई हीरा बाज़ार की प्रमुख संस्थाओं ने भी कारोबार बंद रखने का एलान किया है। कल कस्टम सरकारी तर पर चालू रहेगा, लेकिन हर व्यपारी चाहता हे की हीरे का कारोबार पूरा बंद रहना चाहिये और एक्सपोर्ट भी कोई नहीं करेगा। हीरे बाज़ार के व्यापारी संजय शाह ने बताया की अरुण भाई की विदेशों में भी लोकप्रियता बहुत है तो शायद विदेश में भी कई जगह हीरा बाज़ार के बंद रहने के समाचार आ रहे है। ज्ञात हो कि अरुण भाई मेहता का निधन हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *