समाचार संक्षेप में, किन्तु महत्वपूर्ण

समाचार संक्षेप में, किन्तु महत्वपूर्ण

यूपी कैबिनेट : आबकारी विभाग में भी वृद्धि की गई। देसी शराब में 5 रुपये की वृद्धि,विदेशी मदिरा( इकॉनमी में ) पर 180 ml – 10 रुपये, 180 ml से 500 ml- 20 रुपये,500 ml से अधिक पर 30 रुपये बड़े। 500 ml से अधिक पर foregin बोतल पर 400 रुपये बढे,विदेशी रेगुलर में 50 रुपये प्रति बोतल बढ़।
शराब पर बड़े दाम से 2350करोड़ का revenue उत्तर प्रदेश सरकार को मिलेगा…

जम्मू कश्मीर : पुलवामा में जारी मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर रियाज नायकू मारा गया।

जोधपुर में बीएसएफ के 31 जवान कोरोना पॉजिटिव।

बेगपोरा में सुरक्षाबलों का एनकाउंटर जारी, 40 किलो IED से घर उड़ाया, एक आतंकी ढेर।

यूपीः अस्पताल से भागने पर 1 से 3 वर्ष की सजा, जुर्माना 10 हजार से एक लाख तक

दिल्लीः शराब की दुकानों को बंद करने की मांग को लेकर HC में याचिका दाखिल

कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम ने की केंद्र से आर्थिक पैकेज की मां।

मेरठ में कोरोना संक्रमण से नौंवी मौत हुई। सदर थाना क्षेत्र के रविन्द्रपुरी निवासी राजेश (54) की मेरठ मेडिकल अस्पताल में देर रात मौत हुई। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जम्मू कश्मीरः हिजबुल कमांडर नायकू के साथ छिपा दूसरा आतंकी भी ढेर।

चमोली – उत्तराखंड :
भगवान श्री बद्रीबिशाल जी के महाभिषेक में नित्य प्रयोग किये जाने वाले तिलों के तेल की गाड़ू घड़ा तेल कलश यात्रा 5 मई को टिहरी राज दरवार से चलने के बाद आज चमोली जिले के डिम्मर गांव स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुची , यात्रा में चल रहे पुजारियो ने बताया कि करीब एक सप्ताह डिम्मर गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर में विश्राम करने के उपरांत यह यात्रा दूसरे चरण में 12 मई को जोशीमठ के नर्शिग मन्दिर के लिए प्रस्थान करेगी और यात्रा का रात्रि विश्राम जोशीमठ में ही होगा , 13 मई को गाड़ू घड़ा तेल कलश यात्रा जोशीमठ से प्रस्थान कर शाम को पांडुकेश्वर के योग ध्यान बदरीं मन्दिर में पहुचेगी , और 14 मई को कुबेर जी , उद्धव जी , पूज्य रावल जी , व आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी के साथ यह यात्रा पांडुकेश्वर से चलकर शाम को बदरीनाथ धाम में पहुचेगी , और 15 मई को ब्रह्ममूर्त में बद्रीविशाल धाम के कपाट खुल जायँगे , 15 मई से नित्य भगवान बद्रीबिशाल जी के महाभिषेक में यह तिलों का तेल प्रयोग किया जाएगा । इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के नियमो को ध्यान में रखते हुए यात्रा में सीमित लोग ही शामिल हो पाए । कार्यक्रम का आयोजन भी बड़ी सादगी से आयोजित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *