खबरें इधर उधर से इधर उधर की !

खबरें इधर उधर से इधर उधर की!

लॉकडाउन में खनन कार्य पर लगा ‘लॉक’, राजस्व का हो सकता है नुकसान

चालू खनन सत्र में 31 मई को प्रदेश की नदियों से खनन सत्र बंद हो जाएगा. ऐसे में कुमाऊं की तीन बड़ी नदियों से इस वर्ष 43 लाख 54 हजार घन मीटर खनन निकासी का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन, लॉकडाउन के चलते इन नदियों से खनन नहीं हो पाया है. ऐसे में अभी तक इन नदियों से मात्र 28 लाख 26 हजार घनमीटर ही खनन हो पाया है।

होम क्वॉरेंटाइन में लोग नियमों को दिखा रहे ठेंगा

अल्मोड़ा में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद बाहर से आ रहे प्रवासियों को लेकर नगर के लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाहर से आ रहे लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. लेकिन, इनमें से कई लोग होम क्वॉरेंटाइन न होकर बाजार में खुलेआम घूम रहे हैं।

मुंबई में फंसे उत्तराखंड के कई युवा

लॉकडाइन के चलते देश के कोने-कोने में प्रवासी लोग फंसे हुए हैं. उत्तराखंड के कई लोग भी विभिन्न प्रांतों में फंसे हैं. हालांकि, सरकार अब सभी को घर वापस ला रही है. इसके बावजूद कई लोग ऐसे हैं, जो घर नहीं आ पा रहे हैं. ऐसे ही धनौल्टी के कुछ युवा मुंबई में फंसे हैं. इन युवाओं ने एक वीडियो जारी कर उत्तराखंड सरकार से वापसी की गुहार लगाई है।

अमेरिका के लाइव शो में जलवा बिखेरेगी दून की बेटी शिकायना

उत्तराखंड की बेटी शिकायना मुखिया जल्द ही अमेरिका के एक ऑनलाइन लाइव शो में अंग्रेजी गाना गाकर अपना जादू बिखेरेंगी. साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली चौदह वर्षीय शिकायना देहरादून के डालनवाला की रहने वाली हैं. लॉकडाउन के दौरान शिकायना ने 20 से ज्यादा हिंदी और अंग्रेजी गाने गाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं. जिसमे से एक अंग्रेजी गाना, लाइव शो करने वाले सीजन लाइव डॉट कॉम के पदाधिकारियों को काफी पसंद आया, जिसके बाद उनका चयन ऑनलाइन लाइव शो के लिए किया गया है।

SC ने लॉकडाउन में लंबित रह गए मुकदमे निपटाने की प्रक्रिया शुरू की।

कोर्ट ने इस बार गर्मी की छुट्टियों में काम करने का फैसला किया है। इस सिलसिले में सोमवार को 5 बेंच बैठेगी। 18 मई से 19 जून के बीच उन मामलों की सुनवाई होगी, जिन्हें पिछले 2 महीनों में सुना जाना चाहिए था।

अभी सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग से ही होगी। नए मुकदमे इंटरनेट के ज़रिए फाइल होंगे। ई-फाइलिंग में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 1881 शुरू किया गया है। यह हर दिन सुबह 10 से शाम 5 तक काम करेगा। जो लोग ई-फाइलिंग नहीं कर पा रहे, उनके लिए पुराने तरीके से फाइलिंग का एक काउंटर खोला गया है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी के बीच जेलों में भीड़ कम करने के लिए अब तक 7,200 से ज्यादा कैदियों को रिहा किया जा चुका है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि करीब 10,000 और कैदियों को जल्द रिहा किया जाएगा।

ऋषिकेश : आज जनपद सीमा सप्त ऋषि बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक में 33 प्रवासी पाए गए, जो अवैध रूप से महाराष्ट्र से बिना किसी अनुमति के उत्तराखंड जा रहे थे, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। यात्रियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

राष्ट्रपति भवन पहुंचा कोरोना वायरस

राष्ट्रपति भवन के ACP फंक्शन करन सिंह को #कोरोना हुआ

ACP करन सिंह को अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया

राष्ट्रपति भवन में तैनात कई पुलिसकर्मी और स्टाफ को क्वारंटाइन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *