किसान अधिकार दिवस व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियो का सत्याग्रह

 

किसान अधिकार दिवस व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियो का सत्याग्रह

(गुंजन मेहरा)

नैनीताल। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को, कांग्रेसियों ने किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाया और सत्याग्रह किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओ द्वारा पटेल व इंदिरा को प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

रविवार को जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल के नेतृत्व में, नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा तल्लीताल गांधी पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि, व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती, को कांग्रेसियों द्वारा किसान अधिकार दिवस के तौर पर मनाया गया व सत्याग्रह किया गया। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल द्वारा किया गया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष ने राज्य व केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोघी सरकार है।युवा बेरोजगार बैठे है। किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है लेकिन भजपा सरकार केवल वादे कर रही है।

पूर्व विधायक व महिला कांग्रेस प्रेदश अध्यक्ष सरिता आर्य ने सबसे पहले बल्लभ भाई पटेल व इंदिरा गांधी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनको याद किया। और सभी नगर वासियों को वाल्मीकि जयंती की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा किसानों के हितों के लिए सत्याग्रह किया जा रहा है सरकार ने किसानों को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज उच्च न्यायालय ही नहीं आदेश दिए हैं कि किसानों का जल्द से जल्द तान किया जाए कांग्रेस पार्टी न्यायालय के इस आदेश का सम्मान करती है।और अब जल्द से जल्द सरकार को किसानों का भुगतान करना चाहिए जिससे कि किसान अपनी खेती बाड़ी को आगे बढ़ा सकें।उन्होंने कहा भाजपा सरकार केवल जुमले करती है जबकि धरातल पर कोई काम नही हो रहा है।और इसका खामियाजा जनता उनको आने वाले विधानसभा चुनाव में देने जा रही है।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश पांडे,हेम आर्य, हिमांशु पांडे,गोपाल बिष्ट, राजेंद्र व्यास, कैलाश मिश्रा, ललित मोहन, गौरव कुमार, मनमोहन कनवाल, कृष्णा साह, संजय कुमार, राजेश वर्मा, भय्यू सती बंटू आर्य, ललित बोरा, धीरज आर्य, सुनील मेहरा, दयाल चंद आर्य, डोबाल सिंह, अजय बिष्ट,खष्टी बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *