पालघर में हुई साधूओं की हत्या और गाय की रक्षा पर है फ़िल्म

सिद्धांत इस्सर ‘संघार द मैसेजर’ फिल्म के निर्माता ने अगली फिल्म के लिए उत्तराखंड का किया भ्रमण

पालघर में हुई साधूओं की हत्या और गाय की रक्षा पर है फ़िल्

(पोलखोल ब्यूरो)

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दून क्लब में सिद्धांत इस्सर जो पुनीत इस्सर जी के पुत्र हैं उन्होंने पालघर में हुई साधूओं की हत्या और गाय की रक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘संघार द मैसेजर’ फिल्म का निर्माण किया और अपनी आगामी फिल्म के निर्माण के लिए उत्तराखंड का भ्रमण किया।

पत्रकारों के सवालों पर सिद्धांत इस्सर ने बताया कि बहुत से लोगों ने ऐसे बिषय पर फिल्म बनाने के लिए मना किया किंतु मेरे पापा जी ने मुझे इस फिल्म को बनाने की प्ररेणा दी और उन्होंने इस फिल्म में काम भी किया है, इस फिल्म को साधु समाज के लोगों ने काफी पसंद किया है कई अखाड़ा परिषद के अध्यक्षों ने इस फिल्म की सराहना की है।

सिद्धांत इस्सर ने कहा कि देश में बहुत से समाजिक ज्वलंत मुद्दे हैं उन पर भी आने वाले समय में फिल्म बनाने का प्रयास किया जाएगा, अपने पिता पुनीत इस्सर जी के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पापा जी ने कुली फिल्म से लेकर आज तक सैंकड़ों हिंदी तथा अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है, सबसे अधिक लोकप्रियता महाभारत धारावाहिक में दुर्योधन के किरदार में मिली है। पत्रकार वार्ता में उनके साथ सह निर्माता पियूष गहलोत, मोहित गहलोत, टी.एस. सिसौदिया,  नरेन्द्र रस्तोगी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *