कोरोना कंटेनमेंट जोन :16 मोहिनी रोड मुक्त तथा भट्टा गांव हुआ प्रतिबंधित

कोरोना कंटेनमेंट जोन :16 मोहिनी रोड मुक्त तथा भट्टा गांव हुआ प्रतिबंधित

देहरादून । (जि.सू.का),  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 के संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के पश्चात नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत 16 मोहिनी रोड, देहरादून को लाॅकडाउन किया गया था। उपरोक्त कन्टनेमेन्ट क्षेत्र को  28 दिन के एक्टिव सर्विलांस के पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गयी संस्तुति के उपरान्त कन्टेंनमेन्ट जोन से मुक्त कर दिया  गया है। इसी क्रम में मसूरी क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित भट्टा गांव में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के पश्चात भट्टा गांव का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में कोरोना पाॅजिटिव व्यक्तियों के मकान से गांव की सड़क के देहरादून-मसूरी हाईवे के मिलान बिन्दु तक, पश्चिम दिशा में श्री आशाीष थापली के मकान तक, उत्तर दिशा में श्री चन्दन सिंह थापली के मकान तक तथा दक्षिण दिशा में श्री रजवन्त कोटाल के मकान तक अवस्थित है को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत लाॅकडाउन किया गया है।

जिला प्रशासन की टीम द्वारा आज जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर कुल 218 व्यक्तियों के चालान किये गये, जिनमें ऋषिकेश में 18, डोईवाला में 41, तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत 73, मसूरी में 32, कालसी में 20, विकासनगर में 34 व्यक्ति शामिल है।

जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 15 मोबाईल वैन के माध्यम से 113 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा जनपद के कन्टेंमेंट जोन क्षेत्रान्तर्गत कुल 91 ली0 दूध विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद विकासखण्ड विकासनगर, अन्तर्गत कुल 40 निराश्रित पशुओं जिसमें, सभी गौवंश पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1596 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 22083 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर  पंहुचे 142 प्रवासी  व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 176 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन  144 व्यक्ति पंहुचे। इसी प्रकार देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 264 तथा काठगोदाम हेतु 176 व्यक्ति गये। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोलरूम में 37 काल जिनमें  पास 32 तथा 5 काल अन्य हेतु प्राप्त हुई।

लाॅक डाउन अवधि में543 किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर-

कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से), श्री गौरव चैहान,
पीआरओ,  दून मेडिकल कालेज। कोविड-19, के अन्तर्गत दिये गये दायित्वों का कुशलपूर्वक निर्वहन कर रहें है।

जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 140 सैम्पल जाचं हेतु भेजे गये तथा 182 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें 12 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 785 हो गई है, जिनमें 115 व्यक्ति वर्तमान में उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 643 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये।

आशा कार्यकर्तियों की द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 2594 व्यक्तियों का फाॅलोअप किया जा चुका है। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 932 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंटीन किया गया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज जनपद में शहरी क्षेत्र, विकासखण्ड कालसी,विकासनगर, डोईवाला एवं सहसपुर अन्तर्गत 32236 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया तथा 233 को-मोर्बिडिटी अवस्था के व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। आज को-मोर्बिडिटी माॅनिटरिंग और सर्विलांस कन्ट्रोलरूम से को-मोर्बिडिटी अवस्था वाले कुल 150 व्यक्तियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 69 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी। आज विभिन्न चिकित्सालयों/ स्वास्थ्य कार्मिकों को 230 एन-95 मास्क, 20 ट्रिपल लेयर मास्क, 50 वीटीएम वायल,  92 सेनिटाइजर, 2400 एग्सामिनेशन गलब्स वितरित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *