नैनीताल – कुमायूँ से गुँजन मेहरा की महत्वपूर्ण खबरें

नैनीताल – कुमायूँ से गुँजन मेहरा की महत्वपूर्ण खबरें

राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी के साथ 50 फीसद विद्यार्थियों ने विद्यालयों में लिया प्रवेश

विनसम व वीसीसी ने मैच जीते

भाजपा मंडल नैनीताल का प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न

एनआईओएस डीएलएड बेरोजगार प्रशिक्षुओं ने सरकार से की रिक्त पदो पर जल्द नियुक्ति की मांग

नैनीताल। उत्तराखंड एनआईओएस डीएलएड टीईटी शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नन्दन बोहरा ने सोमवार को नैनीताल मल्लीताल डीएसए मैदान अनीता रेस्टोरेंट में पत्रकारों संग को वार्ता की।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशों पर एनआईओएस से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को प्रदेश के प्रथमिक विद्यालयों में खाली पड़े पदों पर बेरोजगारों को प्रतिभाग करने का मौका दिया जाए।कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पड़े पदों की एक विज्ञप्ति जारी की जाए जिससे कि योग्यताधारी बेरोजगार युवाओ को मौका मिल सके।ये सभी प्रशिक्षु डीएलएड योग्यता धारी लम्बे समय से निजी व प्राइवेट स्कूलों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे।

वर्ष 2017 में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर द्वारा संसद के दोनों सदनों में एक बिल पास किया गया था जिसमे की निजी व प्राइवेट स्कूलों के सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को भी शिक्षा के अधिकार के नियम के अनुसार प्रशिक्षित करने का बिल पास किया गया था।जिसकी जिम्मेदारी राष्ट्रीय स्तर की संस्था एनआईओएस को को प्रदान की गई थी। यह प्रशिक्षण देशभर में मार्च 2019 तक सवैधानिक तौर पर पूर्ण करवा दिया गया था।

प्रदेश अध्यक्ष नन्दन बोहरा ने कहा कि उन्हें प्रदेश के दर्जनों विधायकों, सांसदों व जनप्रतिनिधियों के समर्थन प्राप्त हो रहा है। कहा कि सूचना के अधिकार से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रदेश में हजारों की संख्या में अध्यापकों के पद रिक्त पड़े हुए है।इन रिक्त पड़े पदों पर डीएलएड बीएड व टीईटी अभ्यर्थियों को प्रतिभाग करने का मौका दिया जाना चाहिए।

इस अवसर पर योगेश बोहरा,कृपाल रौतेला व सुरेश गुरुरानी आदि प्रशिक्षित डीएलएड बेरोजगार मौजूद रहे।

भाजपा मंडल नैनीताल का प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न

In bb नैनीताल। भाजपा मंडल नैनीताल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार से सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है।नैनीताल क्लब शैले हॉल में प्रशिक्षण शिविर के दूसरे तथा अंतिम दिन पांचवे सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता सरोज आर्य द्वारा की गई व मातृ सगंठन अधिकारी के रूप में नरेंद्र विभाग प्रचारक द्वारा विचार परिवार व बाहरी कार्य पध्दति के विषय मे बताया।

छठे सत्र में अध्यक्षता शांति मेहरा द्वारा की गई व वक्त के रुप में देवेंद्र ढेला ने पिछले सालों में किए गए समर्थक कार्यो के विषय मे बताया।

सातवे सत्र में अध्यक्षता नगर पालिका के पूर्व सभासद श्याम सिंह बिष्ट द्वारा की गई व गजराज बिष्ट ने देश की सुरक्षा के साथ आत्मनिर्भर भारत के बारे में बताया।

अंतिम व आठवें सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता आनन्द सिंह बिष्ट ने की व हयात सिंह मेहरा ने दर्जा राज्यमंत्री द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धता के बारे में बताया।

विनसम व वीसीसी ने मैच जीते

नैनीताल:- जिमखाना व जिला क्रीड़ा संघ के सहयोग से डीएसए मैदान में चल रही स्व कुंवर पृथ्वीराज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार को भी जारी रही। सोमवार को खेले गए मैच में
विनसम व वीसीसी ने मैच जीतकर अगले चरण में प्रवेश कर लिया है। सोमवार को डीएसए मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में देवभूमि ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में दस विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जवाब में विनसम के बल्लेबाजो ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पे 191 रन बनाकर जीत हासिल की। वही दूसरे मुकाबले में वीसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 144 रन का पहाड़ खड़ा किया। जवाब मे सिटी इलेवन टीम के बल्लेबाजो ने निर्धारित 20 ओवरों में छः विकेट खोकर मात्र 131 रन ही बना पाए। जिसमे वीसीसी की टीम ने सिटी इलेवन को हराकर जीत हासिल की। इस दौरान निर्णायक टीम सुमित भर्ती,विनय चौधरी, सतीश उपाध्याय व विनीत पाठक मौजूद थे।वही स्कोरर की में धीरज पांडे ने अपनी भूमिका निभाई।

राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी के साथ 50 फीसद विद्यार्थियों ने विद्यालयों में लिया प्रवेश

नैनीताल। कोरोना महामारी व लॉक डाउन के चलते सभी सरकारी स्कूल सात माह बाद दोबारा खुल गए है।स्कूल में अभी फिलहाल 10वी व 12 वी के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है और बोर्ड विद्यार्थियों की 2020 के सत्र की पढ़ाई अब स्कूलों में शुरू हो चुकी है जो कि अप्रैल माह से शुरू होती थी। हालांकि शिक्षको द्वारा विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से पढ़ाया जा रहा था।

नगर के आदर्श राजकीय बालिका इंटर कालेज में सोमवार को स्कूल खुलने के पहले दिन कक्षा 12 में केवल 7 छात्राओं ने प्रवेश किया।आदर्श राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सावित्री दुग्ताल ने बताया कि पहले दिन इंटरमीडिएट के बच्चो को ही स्कूल में बुलाया गया है।तीन नवम्बर मंगलवार से हाईस्कूल की छात्राओं को भी कक्षा मे बैठने की अनुमति दी जाएगी।

वही नगर के सीआरएसटी इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट में 50 फीसद विद्यार्थी व हाईस्कूल में 20 फीसद बच्चे स्कूल आए।सीआरएसटी के प्रधानाचार्य ने बताया कि जिन अभिवावकों द्वारा अनुमति फार्म भरा गया है उन बच्चो को ही कक्षाओं में बैठाया गया है।और जिन बच्चो के अभिवावकों ने फार्म नही भरा उन्हें कक्षाओं में नही बैठाया गया।कहा कि स्कूल में सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।

स्कूलों में गेट पर ही विद्यार्थियों व शिक्षको को सेनेटाइज व थर्मल स्कैनिग कर ही गेट के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।और स्कूल खुलने से पूर्व सभी कक्षाओं को सेनेटाइज कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *