नैनीताल समाचार : कोरोना के चलते नगर में ऑनलाइन दिखाई जाएगी रामलीला

अज्ञात कारणों के चलते 24 वर्षीय युवती ने घटका जहर

भाजपा प्रशिक्षण कार्यक्रम तिथि को लेकर आयोजित की गई बैठक

कोरोना के चलते नगर में ऑनलाइन दिखाई जाएगी रामलीला

(गुंजन मेहरा)

नैनीताल। नगर के निकटवर्ती क्षेत्र भूमियाधार में एक 24 वर्षीय युवती अज्ञात कारणों के चलते फांसी पर झूल गई। परिवार के सदस्यों ने जब युवती को फांसी पर झूलता देखा तो आनन-फानन में नीचे उतार कर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली लेकर गए।

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जानकारी के मुताबिक भूमियाधार निवासी 24 वर्षीय पूजा बिष्ट पुत्री आनंद बिष्ट सोमवार शाम अपने घर पर ही मौजूद थी रात करीब 9:00 बजे परिजन जब खाना खाने को बुलाने को लेकर उसके कमरे में पहुंचे तो पूजा फांसी पर झूलती हुई मिली।

आनन-फानन में परिजनों ने किसी तरह उसे नीचे उतार कर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली ।लेकर गए जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भिजवा दिया गया है।

मामले में एसओ तल्लीताल विजय मेहता ने बताया कि युवती के फांसी लगाने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग पाया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं ग्राम प्रधान अनिता देवी का कहना है कि आत्महत्या का स्पष्ट कारण पता नहीं लग पा रहा है।

भाजपा प्रशिक्षण कार्यक्रम तिथि को लेकर आयोजित की गई बैठक

नैनीताल। नैनीताल क्लब में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी नगर नैनीताल मण्डल प्रशिक्षण वर्ग कार्य योजना की रूपरेखा बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अथिति विधायक संजीव आर्य रहें।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट व कार्यक्रम संचालन नगराध्यक्ष आनन्द बिष्ट द्वारा गया।बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथि को लेकर चर्चा की गई।इसी के साथ नामित सभासदों मनोज जोशी, तारा राणा व राहुल पुजारी का स्वागत किया गया।वही नवबंर माह में पूरे प्रदेश में भाजपा के प्रशिक्षण कार्यक्रम संपंन होगें।

इस दौरान जिला संयोजक गोपालरावत, विधानसभा संयोजक सचिन साह, प्रताप बिष्ट, शांति मेहरा, हरीश भट्ट, विवेक साह, अरविंद पडियार, कुंदन बिष्ट ,मोहन नेगी, सागर आर्य, पान सिंह खंनी, बहादुर रौतेला,मनोज जोशी, तारा राणा, पिंकी मुंडे ,कैलाश रौतेला, ज्योति वर्मा, रीना मेहरा, दीपिका बिनवाल व विश्वकेतु वैद्य आदि शामिल रहे।

कोरोना के चलते नगर में ऑनलाइन दिखाई जाएगी रामलीला

नैनीताल। प्रत्येक वर्ष नगर में हर्षोल्लास से दिखाई जाने रामलीला इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते नगरवासियो को ऑनलाइन दिखाई जाएगी।

प्रयोगांक सोसायटी और सोशियल एंड इम्वामारमेंट डेवलपमेंट नैनीताल की ओर से कुमाऊनी डिजिटल रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। जो कि नवरात्र के अवसर 17 अक्टूबर से ऑनलाइन लोकल चैनलों, फेसबुक, यूट्यूब, के माध्यम से दर्शकों को घर बैठे दिखाई जाएगी। डिजिटल रामलीला को नवरात्र में प्लाट वाइज दिखाई जाएगी।डिजिटल रामलीला में नगर के रंगकर्मी व कलाकारों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी दी है।इस रामलीला में राम सेवक सभा तल्लीताल व राम सेवक सभा मल्लीताल का सहयोग किया जा रहा है। मंगलवार को विधायक संजीव द्वारा राम राज्य राज्य अभिषेक किया गया।

आयोजन को सफल बनाने में अपना सम्पूर्ण योगदान मिथिलेश पांडे, मदन सिंह मेहरा, मुकेश धस्माना, नवीन बेगाना, रवींद्र नेगी, संतोष बिष्ट, सौरभ कुमार, आकाश नेगी, चारू तिवारी, उमेश काडंपाल, अर्जुन बिष्ट, मोहित साह, विरेंद्र साह, पवन कुमार, मोहित जोशी आदि ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *