नैनीताल में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव

नैनीताल में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव

कुविवि के प्रयासों से नया आयाम

गुंजन मेहरा

नैनीताल। नगर में बुधवार को फिर 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि नगर में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें छह लोग आरटीपीसीआर जांच में व चार लोग रैपीड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। पीएमएस ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच में संक्रमित व्यक्ति स्टोनले कम्पाउंड, पुलिस लाइन, देवीधुरा, आल्मा कॉटेज, मल्लीताल व आयारपाटा के हैं। इसके अलावा रैपीड एंटीजन टेस्ट में आए संक्रमित घोड़ाखाल, एलआईसी व बीडी पांडे अस्पताल के हैं।
उन्होंने बताया तीन संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है। अन्य सात को होम आइसोलेट कर दिया गया है।

कुविवि के प्रयासों से नया आयाम

नैनीताल: उत्तराखंड में स्वामी विवेकानंद पर्यटन पथ पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का विमोचन कुमाऊ विवि के सभागार में कुलपति प्रो.एन के जोशी द्वारा किया गया। वेबिनार के माध्यम से कुमाऊँविवि की कुलपति नोटियाल समेत पूरी समन्वय कार्यकारिणी के सम्मुख इस डॉक्यूमेंट्री का विमोचन किया गया।
बता दे कि गड़वाल विवि के पयर्टन विभाग व कुमाऊ विवि के संयुक प्रयासो से इस डॉक्यूमेंट्री को तैयार किया गया हैं जिसमे स्वामी विवेकानंद के उत्तराखंड आने व उनके संराक्षित स्थानों की सूक्ष्म व्याख्या की गई है।

कुमाउविवि के सभागार में स्वामी विवेकानंदनंद की कुमाऊ और गढ़वाल से उनके प्रवास के दौरान यात्रा से आधारित लघु फ़िल्म का विमोचन किया गया। फ़िल्म का प्रदर्शन सभी पत्रकारों व बुद्धिजीवियों के समक्ष किया गया। जिसके बाद प्रो.एनके जोशी द्वारा फ़िल्म की विवेचना करते हुए कहा गया कि स्वामी विवेकानंद पर बनी डॉक्यूमेंट्री के प्रचार प्रसार से जहा राज्य के छात्र छात्राओं के साथ देश विदेश के जानो को उत्तराखंड और स्वामी विवेकानंद के उत्तराखंड प्रवास के संबंध में जानकारी मिलेगी। और उत्तराखंड की संस्कृति को जानने का मौका मिलेगा।वही दूसरी तरफ डॉक्यूमेंट्री के प्रचार प्रसार से उत्तराखंड के पयर्टन को बढ़ावा मिलेगा।जिनसे यह स्थान पर्यटक हब के रुप मे विकसित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *