नैनीताल – खैरना के शिक्षक हिमांशु पांडे अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलन में डाक्टरेट की उपाधि से सम्मानित

नैनीताल – खैरना के शिक्षक हिमांशु पांडे अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलन में डाक्टरेट की उपाधि से सम्मानित

(गुंजन मेहरा)

नैनीताल। एजुकेशन काउंसिल आफ इंडिया एवम ग्लोबल एजूकेशन एण्ड रिसर्च एलायन्स के साथ मिलकर बेलगेव एजूकेशन संस्था द्वारा गुरुग्राम में एक अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन में नैनीताल से राजकीय इण्टर कालेज खैरना के शिक्षक हिमांशु पाण्डे को शिक्षा के क्षेत्र में डाक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।
अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलन के विभिन्न सत्रों के विषय – “राष्ट्र निर्माण, शांति व समरसता हेतु भूमिका एवम दायित्व” पर तथा “आत्मनिर्भर भारत” विषय पर हुई दो कार्यशालाओं में सक्रिय योगदान हेतु हिमांशु पाण्डे को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कामनवैल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी के अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र महाराष्ट्र के माध्यम से इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में शोध कार्य हेतु प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए प्रो वाइस चांसलर डा. रिपुरंजन सिन्हा व एजूकेशन काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष डा बिजेन्द्र अग्रवाल, द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में हिमांशु पाण्डे,को डाक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।
इस विशिष्ट उपलब्धि के सम्मानित होने पर डाक्टर हिमांशु पाण्डे ने बताया कि बेलगेव एजूकेशन लि, संस्था द्वारा ग्लोबल एजूकेशन एण्ड रिसर्च एलायन्स व एजूकेशन काउंसिल आफ इंडिया के मानदण्डों के अनुसार समस्त प्रतिभागियों के शोध पत्रों को आइ एस बी एन नम्बर के साथ प्रकाशित कर सभी को उपलब्ध कराया जायेगा।
इस अवसर पर प्रौफेसर राकेश मित्तल, डीन एजूकेशन – डा प्रियदर्शी नायक सहित इन्टरनेशनल रिलेशन मैनेजर डा सुनील आदि द्वारा विभिन्न शोधकर्ताओं को डाक्टरेट, पोस्ट डाक्टरेट, डी एस सी सहित एशिया पैसीफिक लाइफ टाइम अवार्ड प्रदान किये गये। शिक्षक हिमांशु पांडे को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर लोगों ने बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *