नैनीताल : आर्यन्स ब्लैक,हिल्स, सारांश और मिनी मार्ट ने जीते बास्केटबॉल मैच

  1. आढ़त में मिलेगी अब आधे किलो भी सब्जी,आढ़तियों ने एसडीएम से की वार्ता

दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर कमेटी ने प्रशासन के साथ कि बैठकKH

(गुंजन मेहरा)

नैनीताल। मल्लीताल स्थित सब्जी मंडी कारोबारियों की मनमानी अब नही चलेगी।आढ़तियों ने ढाई किलो सब्जी लेने के नियम को बंद कर दिया है। अब ग्राहक शुक्रवार से चाहे जितनी सब्जी उतनी सब्जी सस्ते दामो में ले सकेंगे।

गुरुवार को आढ़त एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश जोशी के साथ अन्य आढ़ती एसडीएम से वार्ता करने एसडीएम कार्यालय पहुँचे।जहाँ पर आढ़तियों ने कहा कि स्थानीय दुकानदारों व प्रशासन की वजह से आढ़तियों को काफी परेशानी हो रही है।आढ़तियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि दुकानदारों के दबाव में आकर ही ढाई किलों सब्जी बेचने का निर्णय लिया था।जिसको अब उन्होंने वापस ले लिया है।
उन्होंने कहा कि अब जितनी सब्जी चाहे ले सकते हैं।

वही एसडीएम विनोद कुमार ने कहा कि नगरपालिका में जिन आढ़तियों के रजिस्ट्रेशन है वही दुकानें संचालित करें।साथ ही कहा कि सब्जी कारोबारियों व आढ़तियों की वजह से आम जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी न उठानी पड़े इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए।

इस दौरान सचिव दर्पण साह, संतोष साह, अरविन्द पडियार आनंद बिष्ट आदी लोग मौजूद रहे।

आर्यन्स ब्लैक,हिल्स, सारांश और मिनी मार्ट ने जीते बास्केटबॉल मैच

नैनीताल। नैनीताल मल्लीताल डीएसए मैदान में गुरुवार से बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुरुआत हो चुकी है।कार्यक्रम के मुख्यथिति इंटरनेशनल विद्यालय के प्रधानाचार्य जीडी गोयंका द्वारा खेल की शुरुआत करने के साथ साथ खिलाड़ियों का परिचय भी लिया।बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग व बालक वर्ग में आयोजित की जा रही है।

मल्लीताल डीएसए मैदान में चल रही बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आज छह प्रतियोगिताए खेली गई।जिसमें बालक वर्ग में पहले मुकाबले में आर्यन्स ब्लैक ने रेंजर्स को 11-2 के अंतर से हराया।दूसरे मुकाबले में हिल्स ने आर्यन्स रैड को 8-6 के अंतर से हराया।तीसरे मुकाबले में सारांश ने खम्पा को 5-3 के अंतर से हराया।चौथे मुकाबले में सारांश ने खम्पा को 5-3 में हराया।पांचवे मुकाबले में सारांश ने डी. कैम्प रेड को 17-9 के अंतर से हराया।

छठा मुकाबला बालिका वर्ग में खेला गया जिसमें मिनी मार्ट व डी. कैंप रेड के बीच मैच खेला गया । जिसमें मिनी मार्ट ने डी. कैम्प को 2-0 के अंतर से हराया। आयोजकों ने बताया जी कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मैच सिर्फ आधे कोट में ही खेला गया।जिसमें एक टीम के सिर्फ तीन ही खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जिसमें एम्पायर आनन्द सिंह खम्पा, हरीश जोशी, समीर अली व विनोद कनारी व स्कोरर जगजीत सिंह, संजय कुमार, दिनेश वर्मा रहे।

आर्यन्स ब्लैक,हिल्स, सारांश और मिनी मार्ट ने जीते बास्केटबॉल मैच

नैनीताल। नैनीताल मल्लीताल डीएसए मैदान में गुरुवार से बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुरुआत हो चुकी है।कार्यक्रम के मुख्यथिति इंटरनेशनल विद्यालय के प्रधानाचार्य जीडी गोयंका द्वारा खेल की शुरुआत करने के साथ साथ खिलाड़ियों का परिचय भी लिया।बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग व बालक वर्ग में आयोजित की जा रही है।

मल्लीताल डीएसए मैदान में चल रही बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आज छह प्रतियोगिताए खेली गई।जिसमें बालक वर्ग में पहले मुकाबले में आर्यन्स ब्लैक ने रेंजर्स को 11-2 के अंतर से हराया।दूसरे मुकाबले में हिल्स ने आर्यन्स रैड को 8-6 के अंतर से हराया।तीसरे मुकाबले में सारांश ने खम्पा को 5-3 के अंतर से हराया।चौथे मुकाबले में सारांश ने खम्पा को 5-3 में हराया।पांचवे मुकाबले में सारांश ने डी. कैम्प रेड को 17-9 के अंतर से हराया।

छठा मुकाबला बालिका वर्ग में खेला गया जिसमें मिनी मार्ट व डी. कैंप रेड के बीच मैच खेला गया । जिसमें मिनी मार्ट ने डी. कैम्प को 2-0 के अंतर से हराया। आयोजकों ने बताया जी कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मैच सिर्फ आधे कोट में ही खेला गया।जिसमें एक टीम के सिर्फ तीन ही खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जिसमें एम्पायर आनन्द सिंह खम्पा, हरीश जोशी, समीर अली व विनोद कनारी व स्कोरर जगजीत सिंह, संजय कुमार, दिनेश वर्मा रहे।

दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर कमेटी ने प्रशासन के साथ कि बैठक

नैनीताल। नगर में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट में एसडीएम विनोद कुमार के साथ एक बैठक की।जिसमे आगामी दुर्गा पूजा को लेकर वार्ता की गई।

दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा बताया गया कि नगर में 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा का आयोजन किया जएगा।जिसमे एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि कोविड के नई गाइडलाइंस के अनुसार भक्तो का मंदिर में आना जाना लगा रहेगा।लेकिन नन्दा देवी की तर्ज में प्रसाद वितरण नही किया जाएगा।

बैठक के दौरान पूजा कमेटी के सदस्यों ने कलश यात्रा की मांग एसडीएम के सामने रखी।लेकिन एसडीएम द्वारा कलश यात्रा के लिए अनुमति नही दी।एसडीएम ने कहा कि आयोजन की पूरी तैयारी आयोजकों की ही रहेगी।वही मूर्ति विसर्जन भी नन्दा देवी की मूर्ति विसर्जित की तरह ही किया जएगा।

इसके अलावा किसी भी प्रकार के कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नही किए जाएंगे।एसडीएम ने कहा कि आयोजन की एक स्टेक होल्डर नगरपालिका भी है अन्य कार्यो पर नगरपालिका से वार्ता कर विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा।

इस दौरान सीओ विजय थापा, नरदेव शर्मा, सुरेश चौधरी, दिनेश भट्ट, त्रिभुवन फर्त्याल मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *