कोरोना से पुलिसकर्मी को मौत मृत पुलिसकर्मी को दी श्रद्धांजलि

डॉमिनेटर व स्नाइपर्स ने जीते मैच नैनीताल

कोरोना से पुलिसकर्मी को मौत मृत पुलिसकर्मी को दी श्रद्धांजलि

मॉलरोड में दो बाइकों की टक्कर

सरोवर नगरी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव

नैनीताल। नगर में बुधवार को चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि मंगलवार को किये गए आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित हाईकोर्ट, पुलिसलाइन, तल्लीताल व मल्लीताल के हैं। संक्रमण की पुष्टि के बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।

कोरोना से पुलिसकर्मी को मौत मृत पुलिसकर्मी को दी श्रद्धांजलि

नैनीताल।कोतवाली में कार्यरत एसआई केशव लाल की कोरोना से मौत के बाद पूरे कोतवाली में शोक की लहर है। बुधवार को कोतवाली में पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतक को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कोतवाल अशोक कुमार, एसएसआई यूनुस खान, एसआई हरीश सिंह, एएसआई सत्येंद्र गंगोला, प्रकाश चंद्र, शाहिद अली समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

डॉमिनेटर व स्नाइपर्स ने जीते मैच नैनीताल

जिमखाना व जिला क्रीड़ा संघ के सहयोग से डीएसए मैदान में चल रही स्व कुंवर पृथ्वीराज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार को भी जारी रही। इस दौरान मैदान में दो मैच खेले गए। जिसमें स्निपर्स व डॉमिनेटर ने अपने-अपने मैच जीते।
डीएसए मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में डॉमिनेटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में आठ विकेट के नुकशान पर 160 रन बनाए। जवाब में एसीसी टीम के बल्लेबाज 17ओवर में सभी विकेट खोकर 138 रन ही बना पाए।
दूसरे मुकाबले में स्नाइपर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरों में सभी विकेट खोकर 134 रन बनाए। जवाब में क्रिकेटर्स इलेवन की टीम 15 ओवरों में 89 रन पर ही ही धराशाही हो गई।

मॉलरोड में दो बाइकों की टक्कर

नैनीताल। नगर की मालरोड में बुधवार को देर शाम दो बाइक आपस में भिड़ गई। बाइकों की टक्कर में बाइक सवार चोटिल हो गए। वहीं दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
नपुलिस जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम अपर माल रोड में यूके 06 एवाई 5707 हिमालयन बाइक सवार रौंग साइड से तल्लीताल से मल्लीताल को निकलने लगा। तभी थोड़ा आगे जाकर वह मल्लीताल से आती बाइक संख्या यूके 04 पी 0436 से टकरा गया। बाइकों की टक्कर से तल्लीताल निवासी दो युवक मयंक व अक्षय चोटिल हो गए। तो वहीं हिमालयन बाइक सवार अपनी बाइक छोड़ फरार हो गया। जिसके बाद चोटिलों को बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। डॉ. प्रखर गंगोला ने बताया कि एक्सीडेंट के दौरान मयंक के जबड़े में फ्रेक्चर आया है। जिसे हायर सेंटर रेफ़र कर दिया गया है। वहीं चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने बताया कि हिमालयन बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया था। बाइक पुलिस ने कब्जे में ले ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *