जिलाधिकारी बंसल ने किया माल रोड व पुस्तकालय का निरीक्षण

जिलाधिकारी बंसल ने किया माल रोड व पुस्तकालय का निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग ने तेज कर ली कोरोना की जांचे

छह माह बाद डीएसए ग्राउंड मे क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच

(गुंजन मेहरा)

नैनीताल। जिलाधिकारी सविन बंसल ने संबंधित अधिकारियों संग एडीबी द्वारा लगभग 10.50 करोड़ की लागत से कराए जा रहे लाइब्रेरी के पास कैनेडी पार्क रेलिंग कार्य टाइल्स और दुर्गा शाह लाइब्रेरी में किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्य और पीडब्ल्यूडी द्वारा लोअर माल झील किनारे क्षतिग्रस्त दीवारों की मरम्मत का कार्य और झील के चारों ओर लगाई जा रही फैंसी लाइट और हेरिटेज भवनों चर्च का सोंधीकरण कराए जा रहे विकास कार्यों का गांधी चौक तल्लीताल से मल्लीताल तक निरीक्षण किया।

इस दौरान जिला अधिकारी बंसल ने किए जा रहे हैं कार्यों का निरीक्षण कर जानकारी हासिल की। और एडीबी पर्यटन अभियंता एचसी शर्मा को अक्टूबर माह के अंत तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए अभियंता शर्मा ने बताया की कराए जा रहे सभी कार्य लगभग 50 से 60% तक किए जा चुके हैं और बकाया काम अक्टूबर तक पूर्ण कर लिए जाएंगे । जिलाधिकारी बंसल ने ग्रैंड होटल के पास लोअर माल रोड का भी निरीक्षण किया।

इस मौके पर एसडीएम विनोद कुमार, सीओ विजय थापा, पर्यटन निर्देशक अरविंद गौड़, अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड दीपक गुप्ता,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अशोक कुमार वर्मा, अवर अभियंता डीएस मेहरा, रंजीत रावत, सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।

स्वास्थ्य विभाग ने तेज कर ली कोरोना की जांचे

नैनीताल। नगर में कोरोना मामले तीव्रता से बढ़ते जा रहें है,और अब स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना की जांचे तेज कर ली है।सोमवार को नगर में 13 लोगो मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ धामी ने बताया कि अस्पताल में अब कोरोना के टेस्टो को बढ़ा दिया गया है।अस्पताल में अब तीन व्यक्ति आ रहे हैं तो एक कि कोरोना की जांच होनी निश्चित है। बताया की सोमवार को नगर में 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।जिसमे से 10 लोग आरटीपीसीआर में व 2 लोग रैपिड व 1 टूनेट जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।जिसमे से एक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में चल रहे राज्य के चिकित्सकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल एक डॉक्टर है।जिन्हें कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है।इसके अलावा अन्य संक्रमित पुलिस लाइन,अपर डांडा हाउस,बिड़ला स्कूल, न्यू पावर कम्पाउंड के रहने वाले हैं।पीएमएस ने बताया कि सोमवार की अस्पताल में आने वाले 130 लोगो की आरटीपीसीआर जांच को गई है।सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।

छह माह बाद डीएसए ग्राउंड मे क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच

नैनीताल। नैनीताल में लॉकडाउन के बाद सोमवार को पहली क्रिकेट प्रतियोगिता का~ पहला मैच खेला गया। वी विहान संस्था के तत्वाधान में कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 के तहत पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए।
प्रतियोगिता का पहला मैच न्यू जनरेशन टीम व पावर रिटर्न टीम के बीच खेला गया। न्यू जनरेशन के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए पावर रिटर्न के बल्लेबाज आठ ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 33 रन ही बना पाए।
प्रतियोगिया के दूसरा मैच गोल्फर्स शॉट व न्यू चलेंजर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोल्फर शॉट टीम ने दस ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए न्यू चैलेंजर्स टीम ने आठ ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाकर जीत हाशिल की।
प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला फ्यूरियस व स्कॉर्पियन सूखाताल के बीच खेला गया। जिसमें फ्यूरियस में पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए स्कॉर्पियन सूखाताल ने मात्र आठ बोवरों में एक विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाकर जीत हाशिल की। मंगल वार को प्रतियोगिता के अंतर्गत पांच मैच खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने शिरकत की। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि में कोतवाल अशोक कुमार, डी एस ए के महासचिव अनिल गाड़िया व सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *