दोपहर तक कीखबरें, छोटी किन्तु महत्वपूर्ण ! खबरें इधर उधर से, इधर उधर की

दोपहर तक की छोटी किन्तु महत्वपूर्ण

खबरें इधर उधर से, इधर उधर की

बलूचिस्तान में IED ब्लास्ट, पाकिस्तान सेना के मेजर सहित 6 सैनिकों की हुई मौत।

शराब के ठेके बंद करने का मद्रास HC ने दिए आदेश

तमिलनाडु सरकार ने कल मद्रास हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक अपील दायर की है। मद्रास हाई कोर्ट ने राज्य संचालित शराब की दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया है और केवल ऑनलाइन बिक्री की अनुमति दी है।

देहरादून: राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज चार और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. ये चारों नए मामले उधम सिंह नगर से सामने आए हैं. ऐसे में अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 67 पहुंच चुकी है।

सितारगंज : विधायक सौरभ बहुगुणा को स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है।
दरअसल, विधायक लंबे समय बाद रेड जोन से यात्रा कर अपने विधानसभा क्षेत्र में लौटे थे. ऐसे में विधायक को 14 दिन तक लोगों से संपर्क न करने की सलाह दी गई है. वहीं उनके सितारगंज स्थित आवास पर स्वास्थ्य विभाग ने इससे सम्बन्धित सूचना भी चस्पा कर दी है।

तिलकराज बेहड़ पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी दिल्ली स्थित अपने आवास में सांकेतिक धरने पर बैठ गए हैं।

देहरादूनः पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ पर मुकदमा दर्ज होने पर कांग्रेसियों में रोष है।

नाराज कांग्रेसी नेता धरना दे रहे हैं तो वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी दिल्ली स्थित अपने आवास में सांकेतिक धरने पर बैठ गए हैं. हरदा ने बेहड़ का समर्थन देते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश बॉर्डर सील होने से लक्सर में करीब 200 प्रवासी फंसे हैं. इनके लिए प्रशासन द्वारा रहने और खाने की व्यवस्था कराई गयी है.

लक्सर : कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में हरियाणा, पंजाब और हरिद्वार सिडकुल की फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों का अपने घरों की ओर पैदल चलने का सिलसिला जारी है. लक्सर के बालावाली में बॉर्डर सील होने की वजह से पुलिस ने इनको आगे जाने से रोक दिया. प्रवासी मजदूरों के रहने और खाने-पीने की की व्यवस्था प्रशासन ने की है।

पिथौरागढ़ के कनालीछीना से गोवर्सा जा रही एक ऑल्टो कार असंतुलित होकर 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पिथौरागढ़ : कनालीछीना से गोवर्सा जा रही एक कार शुक्रवार देर रात असंतुलित होकर 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला।

रुद्रप्रयाग : लॉकडाउन के चलते रुद्रप्रयाग जिले में सैकड़ों दिहाड़ी मजदूर फंसे हुए हैं. ये लोग पुलिस-प्रशासन से घर जाने की मांग कर रहे हैं. मजदूर घर जाने के लिए इतने आतुर हैं कि वो पुलिस से ही भिड़ रहे हैं. इसी कड़ी में आज उनके सब्र का बांध टूट गया. 300 से ज्यादा मजदूर रुद्रप्रयाग में एकत्रित हो गए. इस दौरान मजदूरों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोक-झोंक भी देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *