महर्षि वाल्मीकि के प्रकटोत्सव पर प्रदेशवासियों को विशेष कर बाल्मीकि समुदाय को हार्दिक बधाई : कुलदीप राठौड़

जिला अध्यक्ष कांग्रेस नेता ओम प्रकाश सूद के निधन पर गहरा शोक 

हिमाचल की खबरें एक नजर में :

महर्षि वाल्मीकि के प्रकटोत्सव पर प्रदेशवासियों को विशेष कर बाल्मीकि समुदाय को हार्दिक बधाई : कुलदीप राठौड़

(वीना पाठक)

शिमला,30 अक्टूबर 2020.लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी के शहीदी दिवस पर कांग्रेस कल सत्यग्रह उपवास कर किसान अधिकार दिवस के तौर पर मनाएगी।
कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने आज यहां बताया कि केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून के विरोध में कांग्रेस प्रदेशभर में सभी जिलों में कल 31 अक्टूबर को सत्यग्रह उपवास कर अपना विरोध प्रदर्शन करेगी।उन्होंने बताया कि देश के किसानों के हक्क की निर्णायक लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है और यह तबतक जारी रहेगी जबतक की किसानों के इन काले कानूनों को रद्द नही किया जाता।
किमटा ने कहा है कि लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किसानों को उनके अधिकार देकर उन्हें साहूकारों की गुलामी से मुक्त करते हुए उन्हें उनका हक्क दिया था।उन्होंने मुझारा कानून खत्म कर खेतिहर किसानों को उनका जमीनी हक्क दिया था।इसी तरह इंदिरा गांधी ने देश के किसानों के कल्याण के लिए अनेक कानून बनाए।किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम मिले इसका कानूनन प्रावधान किया गया।
किमटा ने कहा कि आज केंद्र की मोदी नेतृत्व एनडीए सरकार ने नया कृषि कानून बना कर फिर से देश के किसानों को बर्बाद करने व बड़े साहूकारों व उद्योपतियों का गुलाम बनाने की ओर धकेल दिया है।
किमटा ने बताया है कि प्रदेश कांग्रेस कल 31 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिलों में अपने इन नेताओं को याद करते हुए किसान अधिकार दिवस के तौर पर मनाएगी।उन्होंने बताया सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में दोनों महान सपूतों को श्रद्धासुमन देने के बाद शिमला के रिज मैदान में दोपहर 12 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व अन्य कांग्रेस नेता सत्यग्रह उपवास कर इस किसान अधिकार दिवस में भाग लेंगे।

महर्षि वाल्मीकि के प्रकटोत्सव पर प्रदेशवासियों को विशेष कर बाल्मीकि समुदाय को हार्दिक बधाई : कुलदीप राठौड़

शिमला,30 अक्टूबर। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने महर्षि वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर प्रदेशवासियों को विशेष कर बाल्मीकि समुदाय को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
राठौर ने कहा है कि महर्षि वाल्मीकि जी के उपदेश हमें एकता और भाईचारे को मजबूत करने का संदेश दिया है।उन्होंने कहा है कि हमें बाल्मीकि जी के आदर्शों को अपनाते हुए एक सभ्य समाज की संरचना में अपना योगदान देते हुए आपसी भाई चारे को ओर भी मजबूत करना चाहिए।

जिला अध्यक्ष कांग्रेस नेता ओम प्रकाश सूद के निधन पर गहरा शोक 

शिमला,30 अक्टूबर 2020.शहर के जाने माने समाजसेवी पुस्तक विक्रेता एवं पूर्व पार्षद एवं पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष कांग्रेस नेता ओम प्रकाश सूद के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने गहरा दुख प्रकट किया है।
राठौर ने शोक संतप्त परिवार को अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना भगवान से की है।उन्होंने कहा है कि ओम सूद गरीबो के मसीहा थे जो समाज सेवा में बढ़चढ़ कर भाग लेते थे।उनके निधन से कांग्रेस ने अपना एक सच्चा सिपाही खो दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *