नैनीताल समाचार : नैनीझील के पारिस्थितिकी संतुलन के लिए झील में डाली पांच हजार मछलियाँ

नैनीताल समाचार : नैनीझील के पारिस्थितिकी संतुलन के लिए झील में डाली पांच हजार मछलियाँ

सीएमओ ने की चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण की समीक्षा बैठक दिए जरूरी निर्दे

कार से टकराकर पलटा रिक्शा

नगर में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव

नैनीताल। नगर में तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ धामी ने बताया कि मंगलवार को किए टेस्ट में बुधवार को आरटीपीसीआर में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है।संक्रमित लोग डीएसबी, मल्लीताल, व तल्लीताल के निवासी है।सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है। बताया कि बुधवार को 27 लोगो की आरटीपीसीआर जांच की गई।

कार से टकराकर पलटा रिक्शा

नैनीताल। नगर में बुधवार को देर शाम अपर माल रोड में कार टकराकर रिक्शा पलट गया जिससे कि रिक्शे में बैठी दो महिलाए चोटिल हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को शाम छह बजे यूके 04 टीए 9692 से रिक्शे से टकरा गई जिससे कि रिक्शे में बैठी स्टाफ हाउस निवासी रिक्शा चालक जोगेंद्र सिंह व मेविल कम्पाउंड निवासी दो महिलाएं चोटिल हो गई।इस दौरान राहगीरों ने टैक्सी चालक बलरामपुर कम्पाउंड निवासी धीरज आर्य द्वारा महिलाओं को तुरंत बीडी पांडे अस्पताल पहुँचाया।जहाँ पर उनका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया।

सीएमओ ने की चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण की समीक्षा बैठक दिए जरूरी निर्देश

नैनीताल। नगर के नैनीताल क्लब सभागार में सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बुधवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सीएमओ द्वारा आरसीएच पोर्टल में पंजीकरण, सर्विस डाटा, प्रतिरक्षण, टीबी, वेक्टर जनित रोग, एनसीडी व मलेरिया की ब्लॉक वार समीक्षा की गई। उन्होंने सभी ब्लॉक प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने ब्लॉको में होम डिलीवरी को बढ़ावा ना दें। लोगों को अस्पताल में डिलीवरी कराने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। जिससे गर्भवती की सही से देखभाल हो सके व सुरक्षित प्रसव कराया जा सके। इसके लिए अपने-अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्तीयों को सुरक्षित प्रसव करने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। वहीं टीकाकरण कार्य में भी तेजी लाने को कहा ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होने ब्लॉकों में कोरोना की जांच में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण कुमार टम्टा, डॉ. आरपीएस नेगी, डॉ रश्मि पन्त, डॉ. उषा जंगपांगी, डॉ. वीके पुनेरा, मदन महेरा, बच्ची कालाकोटी, दीपक कांडपाल मौजूद रहे।

नैनीझील के पारिस्थितिकी संतुलन के लिए झील में डाली पांच हजार मछलियाँ

नैनीताल। नैनीझील के पारिस्थितिकी प्रणाली को जानने व पारस्थितिकी सन्तुलन बनाने के लिए सिंचाई विभाग के साथ पंतनगर यूनिवर्सिटी द्वारा झील में पांच हजार मछलियाँ डाली गई।
सिंचाई खण्ड नैनीताल के अधिशासी अभियंता हरीश चंद्र सिंह ने बताया कि फरवरी 2020 से झील में विभिन्न प्रकार की मछलियों के जीवन को लेकर पंतनगर विवि की ओर से शोध शुरू किया गया था। सिंचाई विभाग के साथ पंतनगर विवि का अनुबंध हुआ था। जिसके तहत बुधवार को फांसी गधेरा के समीप झील में लगभग पांच हजार मछलियां डाली गई हैं। जिससे नैनीझील की पारिस्थितिकी प्रणाली व व पारिस्थितिकी सन्तुलन पर शोध किया जा सकेगा। इस दौरान पंतनगर यूनिवर्सिटी के प्रो. आशुतोष मिश्रा, सिंचाई विभाग के देवी सती व नीरज तिवारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *