नैनीताल के समाचार …..

नैनीताल के समाचार …..

नगरपालिका अध्यक्ष के कार्यकाल के दो साल पूरे हुए उपलब्धियां बतायीं

रिपोर्ट गुंजन मेहरा

नैनीताल- नगर पालिका परिषद के पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी का मंगलवार को दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर पालिकाध्यक्ष ने नगर पालिका सभागार में प्रेस वार्ता की। इस बीच पालिका के हितों में किये गए निर्माण कार्यो का बखान किया।

उन्होंने बताया की दो साल के कार्यकाल में पालिका द्वारा 133 निमार्ण कार्य किए गए जोकि 3.69 करोड़ की लागत का से किए गए। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि पालिका द्वारा नारायण नगर में बारात घर का बनाने का कार्य किया गया।साथ ही शहर में डोर टू डोर करीबन 30 से 40 टन कूड़ा रोज निस्तारण किया। साथ ही सरोवर नगरी में पार्किंग की सुविधा के लिये हाइड्रोलिक पार्किंग का निर्माण किया जाना प्रस्तावित किया जाना है। जिसके लिए झील विकास प्राधिकरण को एनओसी दे दी गई है। इस पार्किंग का 60% लाभ पालिका को ओर 40 % झील विकास प्राधिकरण को मिलेगा जिससे शहर में आने वाले पर्यटको को पार्किंग की सुविधा मिल सके। साथ ही बताया कि तल्लीताल हरिनगर में स्लॉटर हाउस का कार्य भी शुरू किया जा रहा है। इसी के साथ बताया कि पर्यटन विभाग के सौजन्य से सरिता ताल, मेट्रोपोल और इंडिया होटल के पास शौचालय का कार्य किया जाएगा।

नगर पालिका एचपीसीएल के माध्यम से शहर में घर घर गैस पाइपलाइन जोड़ने का प्रयास कर रही है।इस संदर्भ में hpcl द्वारा सर्वे कार्य कार्य किया जा रहा है।साथ ही शहर की जनता की पुरानी मांग को लेकर ई रिक्शा चलाये जाने की मांग को लेकर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि इसी माह से ई रिक्शा चलाये जाएंगे।

इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, ईओ अशोक कुमार, जेई डीएस मेहरा, सहित समस्त पालिका के सभासद मौजूद थे।

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने आईजी को सौपा ज्ञापन।
गुरुद्वारा सम्पत्ति पर कब्जा जमाने वालों पर की कार्रवाई की मांग

नैनीताल। कुमाऊ परीक्षेत्र पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला को गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी पातशाही बिडोरा मझोला के अध्यक्ष ने अवगत कराते हुए बताया सिख समाज के कुछ लोगों द्वारा फर्जी तरीके से एक कमेटी का गठन कर गुरुद्वारा साहिब की संपत्ति पर अपना कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। आईजी से तत्काल उस पर कार्रवाई को लेकर उच्च न्यायालय के 2016 के आदेश कमेटी ऑफ मैन जमेंट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पातशाही श्री गुरु गोबिंद साहिब ग्राम बड़ौदा बनाम स्टेट में पारित आदेश 27 नवंबर 2018 के अनुपालन मे उप निबंधक सोसाइटीज तथा चिट्स उधम सिंह नगर द्वारा पारित आदेश 9 सितंबर 2019 के क्रम में गुरुद्वारा प्रबंधन कार्यकारिणी समिति का चुनाव वर्तमान पंजीकृत नियमावली के अनुसार 5 दिसंबर 2020 को विधिवत संपन्न कराया गया है। जिसमें समाज के सिख समाज के सभी प्रमुख जातियों को शामिल कर राणा थारू जाति को भी शामिल किया गया है। तथा वर्तमान में नवनिर्वाचित प्रबंधन कमेटी द्वारा मौके पर गुरुद्वारा साहिब का कार्यभार भी संभाला जा रहा है। इस संदर्भ में 15 नवंबर 2020 को सुबह लगभग 11:00 बजे दर्शन सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी डियोडी मंगल सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी नानकमत्ता के द्वारा क्षेत्र तथा ग्राम बिजोरा के कुछ अवैध शराब तस्करों व महिलाओं को अपने साथ लेकर गुरुद्वारा साहिब पर कब्जा करने की नियत सेप्रबंधन कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों के ऊपर तलवारों, लाठी-डंडे वे ईट पत्थरों से जानलेवा हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया था। जिसकी रिपोर्ट प्रबंधन कमेटी द्वारा नानकमत्ता में दर्ज कराई गई है। और नानकमत्ता थाने के अधीक्षक द्वारा सीसी कैमरे की फुटेज आदि कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी गई है। जिन लोगों द्वारा हमला किया गया है वह अवैध शराब तस्कर में स्मैक तस्कर के उनको पर कई मुकदमे दर्ज है।
इस दौरान हीरा सिंह आलम सिंह दयाल सिंह गरूदेव सिंह बलविंदर सिंह मौजूद रहे।

नैनीताल में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

नैनीताल। नगर में मंगलवार को पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेट कर दिया गया है।
बीडी पांडे अस्पताल के कार्यवाहक पीएमएस डॉ. आरके वर्मा ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट में पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसमें तीन महिलाएं व दो पुरुष सामिल हैं।
संक्रमित व्यक्ति सात नम्बर, किलवरी रोड, मल्लीताल के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है।

विश्वविद्यालय राज्य के विद्यार्थियों के लिए उज्ज्वल भविष्य गढ़ने का सशक्त माध्यम बनेगा – प्रो० एन० के० जोशी

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के 48वें स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में परिसर निदेशक प्रो० एल०एम० जोशी एवं कार्यवाहक कुलसचिव दुर्गेश डिमरी व देव सिंह बिष्ट द्वारा दान सिंह बिष्ट की फ़ोटो पर श्रद्धापुष्प अर्पित किये गए। इसके साथ ही उपस्थित लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान कोविड-19 के कारण स्थापना दिवस को सादगी एवं पूर्ण सजगता के साथ आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विवि के कुलपति प्रो० एन० के० जोशी ने सन्देश भेज सभी शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि 47 वर्षों के साथ अपार उपलब्धियों का एक जीता-जागता इतिहास जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के योजनाबद्ध विकास और विस्तार के लिए आप सभी की प्रतिबद्धता और रचनात्मक ऊर्जा विश्वविद्यालय को उत्तरोत्तर प्रगति के लिए संकल्पित और प्रेरित कर रही है। आप सभी का कौशल और परस्पर समन्वय इस विश्वविद्यालय के स्वरुप को और अधिक समुन्नत करेगा और राज्य के विद्यार्थियों के लिए उज्ज्वल भविष्य गढ़ने का सशक्त माध्यम बनेगा, ऐसा मेरी आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है।

इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो० एल०एम० जोशी ने विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास को रेखांकित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय से जुड़े शिक्षकों, कर्मचारियों, विशेषकर विद्यार्थियों से आशा है कि आप जीवन में अच्छी सफलता प्राप्त कर समाज के लिए सकारात्मक योगदान देंगे।

इस अवसर पर निदेशक शोध एवं प्रसार प्रो० ललित तिवारी, प्रो० संजय पंत, प्रो० राजीव उपाध्याय, परीक्षा नियंत्रक प्रो० सावित्री कैड़ा, डॉ० आशीष तिवारी, डॉ० रितेश साह, डॉ० महेश आर्य, पदम् सिंह बिष्ट, प्रकाश पांडेय, गजेंद्र कुमार, अमित एवं पंकज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *