एनजीओ व राजस्व विभाग भी वँटवा रहा जरुरतमंदों को राशन व भोजन! पटवारी व लेखपालों का भी लगाया जाये इस कार्य में

एनजीओ व राजस्व विभाग भी वँटवा रहा जरुरतमंदों को राशन व भोजन

पटवारी व लेखपालों का भी किया जाये इस कार्य में

देहरादून। राजस्व विभाग भी लॉक डॉउन प्रभावी होने से निरंतर वखूवी ड्यूटी पर हैं।

नायव तहसीलदार (सदर) श्री जयपाल राणा के नेतृत्व में ढाई हजार से अधिक परिवारों को राशन वितरण किया जा चुका हैं।

ज्ञात हो कि आज भी इंदिरा नगर चौकी के पास 200 परिवारों को राशन वितरण कराया।

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया और कोई परिवार भूखा ना रहे उसका भी ध्यान दिया जा रहा है।

ज्ञात हो कि इस संक्रामक महामारी कोरोना के दौर में अनेकों संसथाएँ, एनजीओ एवं व्यक्तिगत तौर पर लोग जनसेवा में लगे हुये अपना अपना योगदान दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि जन सेवा में लगी संस्थाएं व एनजीओ में विवेकानंद फाउण्डेशन व पशुपति शोसियेटस भी पीछे नहीं हैं इनके द्वारा विगत कई दिनों लाकडाउन में विभिन्न क्षेत्रों में हजारों पैकेट व राशन जरुरतमंदों को वाल्ट जा रहा है। फाउण्डेशन के सक्रिय वर्कर रवि ध्यानी व संजीव जेठी, सुशील काला आदि पूरी तन्मयता के साथ जन सेवा में तल्लीन हैं।

सबसे अधिक महत्वपूर्ण तो यह भी है कि काफी लोग गुमनाम रहकर व्यक्तिगत रूप से इस समय जरुरत मदों को राशन व भोजन आदि रोजाना सीधे अथवा प्रशासन के माध्यम से वँटवा रहें हैं।

ज्ञात हो कि इस कार्य में पुलिस के स्थान पर यदि क्षेत्रानुसार पटवारियों और लेखपालों की यदि अधिकारियों के नेतृत्व में लगाई जाती तो क्षेत्र से पूर्णतया परिचित होने से सही पात्रों को इसका लाभ अधिक पहुँच पाता और पुलिस बल भी का सदुपयोग कहीं अन्य लाइन आर्डर में हो पाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *