राज्यसभा सदस्य बनवाने के नाम पर एक करोड़ की ठगी

जयपुर : राज्यसभा सदस्य और राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनवाने का झांसा देकर एक करोड़ रुपये की ठगी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से कथित तौर पर ठगी की रकम से खरीदा गया एक ट्रेलर, एक एसयूवी गाड़ी और जमीन के कागजात जब्त किए हैं। मामला राजस्थान के करौली जिले के हिण्डौन सिटी थाना क्षेत्र का है।

पुलिस अधीक्षक करौली अजय सिंह ने बताया कि ठगी के मुख्य सरगना संजय सिंह नरुका को (32) को भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 406 के तहत 24 सितंबर को अलवर से गिरफ्तार किया था। उससे सात दिन की पुलिस हिरासत में पूछताछ की गई और बीते 2 अक्तूबर को उसे अदालत में पेश किया जहां अदालत ने आरोपी को 15 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया।

बड़े पदों के नाम पर हड़पे पैसे

उन्होंने बताया कि दरअसल, हुकमसिंह कश्यप नामक एक व्यक्ति ने 23 अगस्त को ठगी का एक मामला दर्ज करवाया था। उसके अनुसार आरोपी संजय सिंह नरुका ने उसे राज्यसभा सदस्य बनवाने का झांसा दिया और करीब 40 लाख रुपये हड़प लिए। इसी तरह उसने सैंपउ जिला धौलपुर निवासी रामविनोद उर्फ हप्पू राजपूत को राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनवाने और उसके भाई को द्वितीय श्रेणी शिक्षक मे भर्ती करवाने के लिए 61 लाख रुपये हड़प लिये। उन्होंने बताया कि आरोपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों, मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय के जजों, आईएएस और आईपीएस सहित चार प्रदेशों के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों एवं कई कलेक्टरों और एसपी के नाम अपनी मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाए थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह अपने ऐंड्रॉयड मोबाइल फोन पर प्रैंक कॉल ऐप के जरिए फर्जी कॉल करवाकर लोगों को प्रतिष्ठित व्यक्तियों से जान-पहचान होने की बात कहता था और उच्च पद दिलवाने का झांसा देकर ठगी का काम करता था। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है जिसमें अन्य कई महत्वपूर्ण प्रकरणों का खुलासा होने की सम्भावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *