पोलखोल” की खबर का तत्काल हुआ असर : जिला प्रशासन द्वारा जनहित में की गई कार्यवाही से जारी हुई रेट लिस्ट

पोलखोल” की खबर का तत्काल हुआ असर : जिला प्रशासन द्वारा जनहित में की गई कार्यवाही से जारी हुई रेट लिस्ट

www.polkhol.in
जिसकी खबरें बोलती भी हैं!

देहरादून। गत दिवस राजधानी दून के जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव, आईएएस के संज्ञान में हमारे द्वारा उक्त प्रकरण लाया गया था और प्रभावी कार्यवाही की अपेक्षा जनहित में की गई थी।

ज्ञात हो कि गत दिवस थाना कैण्ट क्षेत्र अन्तर्गत चकराता रोड पर यमुना कालोनी के निकट सब्जी बिक्रेताओं द्वारा सब्जियों के मनमाने दाम ओवर रेटिंग करके बसूले जा रहे थे। इस लूट-खसोट को डीएम साहब के संज्ञान में लाया गया था।

त्वरित उचित कार्यवाही के पक्षधर डीएम के आदेशों का ही असर है कि कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा तत्काल रेट लिस्ट जारी कर दी गई।

देखिए नई रेट लिस्ट और सदैव अपने प्रति जागरुक रहिए!

 

प्रिय पाठकों,

आप सभी के स्नेह और हमारे पोर्टल के प्रति रुचि को देखकर हम इस वेब पोर्टल को जन सामान्य से जोड़कर  जनसरोकारों के मामलों को जनहित में प्रकाशित व उजागर करने की मुहिम में आपकी सार्भाथक भागीदारी की अपेक्षा करते हैं!

आप आपनी निःस्वार्थ जन समस्याओं अथवा भ्रष्टाचार एवं घोटालों को जनहित में उजागर करने के लिए प्रमाणों सहित हमें भेजने का कष्ट करें, हमारा आपसे वादा है कि सही मामलों व समाचारों को अवश्य प्रकाशित किया जायेगा!

हमारे द्वारा उत्तराखण्ड के प्रत्येक जनपद का एक अलग व्हट्सअप ग्रुप बनाया जा रहा है! आप जिस जनपद से हैं कृपया उसी ग्रुप को ज्वाइन करें!

व्हट्सअप मोबाइल नम्बर : 983 7277 287 पर या फिर join करें :
https://chat.whatsapp.com/GKFHGVZPfN0Fe15G6cK6pP
इस ग्रुप को कृपया देहरादून जनपद वासी ही ज्वाइन करें!
कृपया अनर्गल, निराधार एवं व्यर्थ msg या post न करें!
🙏
सुनील गुप्ता

मेल करें : polkholnewsin@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *