बाकी दुकानें बंद पर पुलिस की दुकान आज भी चालू!! वाह रे, वाह – मित्र पुलिस वाह!!

पोलखोल ब्रेकिंग न्यूज़…!
चुनावी तहलका….!!
बाकी दुकानें बंद पर पुलिस की दुकान आज भी चालू!!
वाह रे, वाह – मित्र पुलिस वाह!!
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में आज नगर निकाय चुनाव के मतदान का पर्व है जिसमे सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी संस्थान एवं प्रतिष्ठान आधिकारिक रूप से बंद रहतें हैं और पूरे राज्य में धारा 144 लागू रहती है! यही नही आप कही भी विशेषकर मतदान केंद्र के आसपास व सार्वजनिक स्थल पर किसी के साथ खड़े भी नहीं हो सकते- पुलिस आपको लताड़ कर भगा देगी! परंतु यही एक ऐसा प्रदेश है जिसे देवभूमि भी कहा जाता हैं और यहां की पुलिस अन्य प्रांतों की तरह यम पुलिस नही कहलाती बल्कि मित्र पुलिस कहलाती है!
इस मित्र पुलिस का आज ऐसा ही नज़ारा फिर देखने को मिला जिससे प्रशासनिक अधिकारियों और चुनाव ड्यूटी में लगे मजिस्ट्रेट जानकर अपनी अपनी आँखें बंद कर चुपचाप निकल रहें हैं? क्योंकि आखिर डर तो उन्हें भी पुलिसिया डंडे से लगता ही होगा या फिर आजकी दुकानदारी में उनका भी हिस्सा होगा! तभी तो शहर कोतवाली मैं पलटन बाजार व गाँधीरोड, घंटाघर के आसपास फड़ व दुकाने सजने लगी- क्यूँ?? हैना पुलिस की दुकान खुली हुई!! वैसे तो माननीय उच्च न्यायालय का भी आदेश था कि सड़क व फुटपाथों पर कोई भी अतिक्रिमण एवं फड़ व दुकानें नही लगेगी! पर हाइकोर्ट की क्या वह तो रोजाना ही कोई ना कोई आदेश करता ही रहता है..! उल्लेखनीय तो यह भी है कि पलटन बाजार व गाँधीरोड के आसपास कई एक मतदान केंद्र भी हैं जिनसे 100-150 मीटर दूरी बिल्कुल प्रतिबंधित होतीहै , पर यहाँ शायद इसलिए ही यह छूट है क्योंकि इससे पुलिस व नगर निगम अधिकारियों की अवैध कमाई प्रभावित होगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *